जानु के सरपंच ने पीएम को पत्र लिख गांव की समस्या से करवाया अवगत

संवाद सहयोगी बसोहली जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों बैक टू विलेज और ब्लाक दिवस में समस्या

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:42 PM (IST)
जानु के सरपंच ने पीएम को पत्र लिख गांव की समस्या से करवाया अवगत
जानु के सरपंच ने पीएम को पत्र लिख गांव की समस्या से करवाया अवगत

संवाद सहयोगी, बसोहली : जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, बैक टू विलेज और ब्लाक दिवस में समस्याएं उठाने पर भी कोई हल नहीं हुआ तो जानु निवासी निराश हो गए। आलम यह है कि जानु सबसे पिछड़ी पंचायत बनकर रह गई है। कहीं सुनवाई नही होते देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्रामीणों व सरपंच ने पत्र लिखा।

सरपंच किरण बाला और नायब सरपंच चंदो राम की अध्यक्षता में ग्राम विकास कमेटी की बैठक हुई, जिसमें पंच काकु राम, पंच बबलू देवी, सुरमू दीन, पंच बाबू राम और पूर्व सरपंच परमानंद समेत ग्रामीणों ने आपस में गांव की समस्याओं पर चर्चा की। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से गाव के विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। भेजी गई चिट्ठी में बताया गया कि पंचायत जानु की आबादी 2605 है, लेकिन पीने का साफ पानी तक ग्रामीणों को नहीं मिल रही है। आज भी ग्रामीण उस जगह से पानी पीते हैं, जहा माल मवेशी पानी पीते हैं। स्वास्थ्य सुविधा का भी अभाव है। गाव से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जंदरैली गाव की पीएचसी जाना पड़ता है। पंचायत जानू में सड़क भी नहीं है, सड़क सुविधा तक पहुंचने के लिये ग्रामीणों को लगभग 10 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है। आज के युग में भी रोगी को सड़क तक पहुंचाने के लिये पालकी से ले जाया जाता है। सरपंच द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सभी जरूरी मुश्किलों का जिक्र किया गया है, उन्हें आशा है कि इस पिछडे गाव के प्रधानमंत्री ही दिन बदल सकते हैं। आशा है कि प्रधानमंत्री ही पंचायत के अच्छे दिन जरूर लाएंगे।

chat bot
आपका साथी