टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, डा.मानिक को लगा पहला टीका

जागरण संवाददाता कठुआ जिले में कोवीशल्ड का टीकाकरण शनिवार को शुरू हो गया। अभियान की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 04:42 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 04:42 PM (IST)
टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, डा.मानिक को लगा पहला टीका
टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, डा.मानिक को लगा पहला टीका

जागरण संवाददाता, कठुआ: जिले में कोवीशल्ड का टीकाकरण शनिवार को शुरू हो गया। अभियान की शुरुआत जीएमसी कठुआ से की गई है। सबसे पहले टीका लेने वाले डॉ. मानिक गुप्ता बने है जो जीएमसी में ही छाती रोग विशेषज्ञ है। वे स्वयं ही सबसे पहले टीका लगाने के लिए आगे आए। इस पर अस्पताल प्रशासन के अलावा प्रशासन ने भी प्रशंसा की। हालांकि पहली सूची में जिन सौ स्वास्थ्य कर्मियों को पहले दिन वैक्सीनेशन दी जानी तय थी, इसमें डॉ. गुप्ता का भी नाम शामिल था, लेकिन पहले उन्होंने खुद आगे आकर दुष्प्रभाव को लेकर बनी शंका को दूर कर दिया।

इसके बाद डॉ. निपुण शर्मा, डॉ. राजेश चंदेल और डॉ. राजेश अंगराल सहित कुल 20 कर्मियों ने टीका लगवाया। इससे पहले जीएमसी परिसर में कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ करने के लिए स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक विशेष कोविड-19 वैक्सीनेशन कक्ष में वेटिग क्षेत्र, रजिस्ट्रेशन काउंटर, काउंसलिग काउंटर, वैक्सीनेशन और आब्जरवेशन कक्ष में वैक्सीनेशन प्रक्रिया चली। इस विशेष अभियान का शुभारंभ करने के लिए डीसी ओपी भगत भी जीएमसी परिसर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे, जहां पर सबसे पहले उन्हें जीएमसी प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों से अवगत कराया गया। इस दौरान वैक्सीनेशन की शुरूआत से लेकर टीकाकरण लगने के बाद तक की प्रक्रिया बताई।

डीसी ने जिला मुख्यालय पर जीएमसी परिसर में किए गए पूरी तैयारियों के साथ पूरे प्रबंधों एवं स्टाफ के प्रयास को सराहा। उन्होंने सबसे पहले टीके का लाभ लेने वाले डा. मानिक गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने सबसे पहले खुद आगे आकर टीका लगाकर अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया है। इससे अन्य लोगों में बनी शंकाएं दूर हो गई है। इस मौके पर जीएमसी की प्रिंसिपल डॉ. नादिर भट्ट, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. चित्रा वैष्णवी, डिप्टी चीफ मेडिकल आफिसर डॉ.नीरज नागपाल भी मौजूद रहे।

टीकाकरण की प्रक्रिया की देखरेख जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वासना शर्मा, नोडल आफिसर डॉ. सुजाता गुप्ता, डॉ. संजय शाह, डॉ. नइमा चौधरी एवं डॉ. अनुज कपूर की उपस्थिति में हुई। इस विशेष मौके पर जीएमसी के कई विभागों के एचओडी में डॉ.अनिल सूरी, डा. राजऋषि शर्मा, डॉ.अनिल मेहता, डॉ.सुरेंद्र अत्तरी, डॉ.दीपक अबरोल डॉ.बीएन भोगल, डॉ.नताशा कपाही, डॉ. प्रीत मोहेंद्र सहित कई संकाय सदस्य शामिल रहे। बाक्स---

टीका लगने के शुरूआत से लेकर बाद तक खुश दिखे डॉ.मानिक

कठुआ: जीमएसी परिसर में सबसे पहले कोरोना टीका लगाने आगे आए डॉ. मानिक गुप्ता ने टीकाकरण के लिए तय औपचारिकताएं पूरी करते समय से लेकर टीका लगवाने के बाद तक पूरी तरह तनावरहित रहे और चेहरे पर एक मुस्कान के साथ खुद टीका लगाकर दूसरों की शंकाओं को भी दूर कर दिया। इसके बाद एक-एक कर सभी टीका लगाने आगे आते गए। डॉ. मानिक गुप्ता ने बताया कि उन्हें शुरू से लेकर टीका लगवाने के बाद तक कोई भी भय नहीं था। वे पूरी तरह से पहले जैसे हैं, इसलिए जो भी लाभार्थी हैं, वे इससे डरे नहीं और टीका लगवाकर कोरोना से सुरक्षित रहे। कोट्स--

जीएमसी में पहले दिन सौ स्वास्थ कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन पहले दिन 20 स्वास्थ कर्मियों को ही टीका लगाया गया। इसमें 30 मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी थे, जो परीक्षा के चलते नहीं आ पाए। इसके अलावा 12 लाभार्थी ऐसे थे, जिसमें कुछ गर्भवती भी शामिल थे, जिन्हें प्रोटोकाल के चलते टीका नहीं लगाया जा सकता था। कुछ कर्मी खुद नहीं आए, उन्हें दोबारा मैसेज भेजा जाएगा, अगर वे दोबारा नहीं आए तो उनका नाम सूची से डिलीट कर दिया जाएगा। तय लक्ष्य को अगले दिन पूरा कर लिया जाएगा। अब जहां टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है और ये अब लगातार जारी रहेगी। जिन्हें आज टीका लगाया गया है, उन्हें दूसरी डोज 28 दिन के बाद दी जाएगी। टीका लगाने के बाद किसी को भी कोई दुष्प्रभाव नहीं हुआ है। सभी पहले की तरह सामान्य हैं। जहां पर कोवीशील्ड वैक्सीन की डोज दी गई है, वे घबराए नहीं, ये कोरोना से सुरक्षित बनाएगा। जिला मुख्यालय पर करीब साढ़े आठ सौ स्वास्थ कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।

-डा.अंजलि नादिर भट्ट, प्रिसिपल, जीएमसी कठुआ।

chat bot
आपका साथी