हिंदुत्व को अपनी पहचान बनाए हिंदू: विश्व हिदू परिषद

संवाद सहयोगी बिलावर चैत्र मास के जेष्ठ मंगलवार और नवरात्र पर बिलावर के हनुमान धाम में बड़ी संख्या म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 12:11 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 12:11 AM (IST)
हिंदुत्व को अपनी पहचान बनाए हिंदू: विश्व हिदू परिषद
हिंदुत्व को अपनी पहचान बनाए हिंदू: विश्व हिदू परिषद

संवाद सहयोगी, बिलावर: चैत्र मास के जेष्ठ मंगलवार और नवरात्र पर बिलावर के हनुमान धाम में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर वीर बजरंग बली की पूजा अर्चना की। मंगलवार को प्रात: से शाम तक लोगों ने भगवान महावीर स्थान पर पूजा अर्चना करने के लिए जमावड़ा लगना शुरू हो गया। लोगों ने भगवान हनुमान से मंगलमय भविष्य की कामना की।

इस मौके पर धर्म रक्षा और जन जागरण कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागृत करने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने द्रमनी में हनुमान चालीसा कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर धर्म रक्षा का संकल्प लिया। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कैप्टन पवन कुमार शर्मा के नेतृत्व में आयोजित चालीसा कार्यक्रम में सबसे पहले कार्यकर्ताओं ने भगवान हनुमान का चालीसा कर राम नाम का सुमिरन किया। चालीसा कार्यक्रम के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने धर्म रक्षा का संकल्प लेने के साथ-साथ धर्म जागरण के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को गाव-गाव पहुंचाने का भी संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि धर्म पर कई प्रकार की संयंत्रों के माध्यम से प्रहार किए जा रहे हैं। लव जिहाद हो या धर्मांतरण, हर प्रकार से हिंदू धर्म पर धर्म विरोधी ताकते प्रहार कर रही हैं, इसलिए लोगों को सजग रहकर हिंदू धर्म के खिलाफ हो रहे षड्यंत्र का जवाब देना है। सभी लोग जात-पात के भेद को भुलाकर हिंदुत्व को अपनी पहचान बनाए, तभी एकजुट हो पाएंगे। इससे धर्म के खिलाफ हो रहे षड्यंत्र धर्मांतरण जैसे आघात को रोक पाएंगे। इसके लिए लोगों को एकजुट होना पड़ेगा। सभी को एक सूत्र में पिरो कर अपने साथ लेकर आगे बढ़ना होगा। तभी हिंदू धर्म जोकि सबसे पुराना और समृद्ध संस्कृति और सभ्यता वाला धर्म है ।

chat bot
आपका साथी