लोअर धार डुग्गनू पंचायत में जनता दरबार लगाकर सुनीं लोगों की समस्याएं

संवाद सहयोगी बिलावर ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के रूबरू होने के लिए उपजिला प्रशासन द्वारा ब्लाक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 12:09 AM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 12:09 AM (IST)
लोअर धार डुग्गनू पंचायत में जनता दरबार लगाकर सुनीं लोगों की समस्याएं
लोअर धार डुग्गनू पंचायत में जनता दरबार लगाकर सुनीं लोगों की समस्याएं

संवाद सहयोगी, बिलावर: ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के रूबरू होने के लिए उपजिला प्रशासन द्वारा ब्लाक दिवस कार्यक्रम को अब पंचायत स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जहा प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर लोगों की समस्याओं से रूबरू होने का प्रयास कर रहे हैं।

एडीसी संदेश कुमार शर्मा ने बुधवार को लोअर धार डुग्गनू पंचायत में जनता दरबार आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान सरपंच कुलदीप कुमार शर्मा ने पंचायत को किशनपुर के लोडनू पुल से जाने वाली रोड को ब्लैक टॉप करने की माग रखी। उन्होंने कहा कि कच्ची रोड होने के कारण हर बार बारिश के दिनों में सड़क मार्ग बंद हो जाता है। मार्ग के बंद होने पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने हायर सेकेंडरी स्कूल में अतिरिक्त क्लास रूम देने के अलावा स्टाफ की कमी को भी दूर करने की माग की। बीडीसी चेयरमैन बग्गन ब्लॉक निशा देहोता ने पंचायत में नगली, जाखनू आदि क्षेत्रों में बिजली की सुविधा देने की माग की। उन्होंने देहोता पंचायत, मडहुन की सड़क का काम शुरू करने की माग की। हंसराज माजीदियाल ने पंचायतों में डिग्री कॉलेज खोलने की माग रखी। इस दौरान एडीसी संदेश कुमार शर्मा प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि मौजूदा समय में बिजली पानी की समस्या सबसे अधिक लोगों को परेशान कर रही है, इसलिए गíमयों के सीजन में बिजली व पानी पर विशेष ध्यान देकर लोगों को बिजली के अतिरिक्त कट और अनियमित पानी की सप्लाई से राहत मिले। ब्लॉक दिवस कार्यक्रम में बीडीसी चेयरमैन अशोक कुमार सपोलिया, तहसीलदार पंकज शर्मा के अलावा उप जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी