मान-बांजल सड़क का निर्माण कार्य ठप होने से रोष

संवाद सहयोगी बिलावर डीडीसी चुनाव संपन्न होते ही मान से बाजल सड़क का निर्माण कार्य ठप हो जाने से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 12:40 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 12:40 AM (IST)
मान-बांजल सड़क का निर्माण कार्य ठप होने से रोष
मान-बांजल सड़क का निर्माण कार्य ठप होने से रोष

संवाद सहयोगी, बिलावर : डीडीसी चुनाव संपन्न होते ही मान से बाजल सड़क का निर्माण कार्य ठप हो जाने से लोगों में रोष है।

दरअसल, उप जिले के डुग्गैनी ब्लाक में मान से बाजल भटवाल में बन रही सड़क एक हाई वोल्टेज ड्रामा बनकर रह गई है। छह महीने पहले सड़क निर्माण के लिए लोगों ने बरसात में भी धरना प्रदर्शन किया था। बीडीसी चेयरमैन धर्म सिंह बाजल, भटवाल की सरपंच ललिता ठाकुर ने बताया कि ब्लॉक डुग्गैनी इतना पिछड़ा है कि यहा कि जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही हैं। उन्होंने कहा कि आजादी मिले 73 साल हो गए, लेकिन आज भी मूलभूत सुविधाओं के जिंदगी बिता रहे हैं। कई बार लोगों ने सड़क की माग पूर्व विधायक व पीएमओ में राज्यमंत्री डा. जितेंद्र सिंह के सामने भी रखी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के चार दिनों के धरने के बाद पूर्व विधायक जीवन लाल ने आकर पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के साथ आकर सड़क का काम शुरू करवाया, लेकिन एक किलोमीटर सड़क का काम ही हुआ था कि काम फिर से बंद करवा दिया गया। इसके बाद डीडीसी चुनाव में फिर से सड़क का काम शुरू करवा दिया गया, लेकिन जैसे ही डीडीसी चुनाव खत्म हुए मान से बाजल सड़क का निर्माण कार्य एक बार फिर से बंद हो गया। स्थानीय निवासी कुलवीर सरमाल का कहना है कि इस बार सड़क का निर्माण कार्य पीएमजीएसवाई विधानसभा चुनाव के दौरान शुरू करवाएगा। ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई विभाग को चेतावनी दी कि अगर जल्द सड़क का काम शुरू नही हुआ तो मान से लेकर बाजल भटवाल तक ग्रामीण सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। डुग्गैनी ब्लॉक की जनता इस धरने प्रदर्शन में शामिल होगी।

chat bot
आपका साथी