हट्ट और खड्डी में मिले पांच कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी बसोहली गांव हट्ट और खड्डी में पाच कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:34 PM (IST)
हट्ट और खड्डी में मिले पांच कोरोना संक्रमित
हट्ट और खड्डी में मिले पांच कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी, बसोहली: गांव हट्ट और खड्डी में पाच कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों की सैंपल लिया। दोनों जगहों पर अगर और संक्रमित मिले तो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।

उधर, एडीसी तिलक राज थापा ने बसोहली व आसपास क्षेत्रों में बनाए गए तीन कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। बीएमओ ने पठियारा में कोविड केयर सेंटर लेवल 3 में दिखाया कि 20 बेड उपलब्ध हैं, सभी एक दूसरे से दूरी पर लगाया गया है। जरूरी दवाइयों का स्टाक एवं अन्य सुविधाएं मौके पर उपलब्ध हैं। हर कोविड केयर सेंटर के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम हर समय उपलब्ध है। उप जिला अस्पताल लेवल 2 एवं पूरथू में कोविड केयर लेवल 3 सेंटर का भी दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने आक्सीजन कंसंट्रेटर को भी चला कर देखा। बीएमओ ने बताया कि बसोहली में 3 और महानपुर में दो आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं। बसोहली ब्लाक में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। इस अवसर पर बताया गया कि 14 अप्रैल से लेकर 13 मई तक 158 पाजिटिव मामले आए हैं, जिसमें 5 को कठुआ रेफर किया गया। महानपुर और बसोहली में लेवल 2 के 50 बैड का इंतजाम किया गया है। अभी तक अस्पताल में कोई भी पाजॅटिव मरीज उपचार के लिये भर्ती नहीं है। इस समय सैंपलिंग का काम जोरों पर चल रहा है। जहा पर भी तीन से ज्यादा पाजिटिव मरीज मिल रहे हैं, वहा पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाई जा रही है। 3 बसोहली में और 1 महानपुर में इस समय माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। घधर घर जाकर आडिट करने का सर्वे सौ फीसद पूरा कर लिया गया है। 45 से 60 के बीच के लोगों में 90 प्रतिशत वैक्सीनेशन का काम पूरा कर लिया गया है। तीन दिनों के भीतर शेष काम भी पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर बीएमओ को निर्देश दिए कि अस्पताल में जरूरी दवाइयों का पूरा स्टाक उपलब्ध हो, ताकि किसी भी आपात स्थिति में मुश्किल पेश ना आए।

इस मौके पर तहसीलदार अमन आनंद, बीएमओ अनुराधा केरनी, बीडीओ रंजीत कौर सहित अन्य स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी