नलकूप में पानी नहीं आने से पेयजल संकट गहराया, ग्रामीण परेशान

संवाद सहयोगी हीरानगर बारिश नहीं होने से बढ़ती गर्मी के कारण गावों में नल कूप सूखने से गावों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 01:23 AM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 01:23 AM (IST)
नलकूप में पानी नहीं आने से पेयजल संकट गहराया, ग्रामीण परेशान
नलकूप में पानी नहीं आने से पेयजल संकट गहराया, ग्रामीण परेशान

संवाद सहयोगी, हीरानगर : बारिश नहीं होने से बढ़ती गर्मी के कारण गावों में नल कूप सूखने से गावों में पानी की समस्या बढ़ने लगी है। ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से गावों में पेयजल आपूíत के लिए नए टयूबवैल लगाने की माग की है।

सरपंच रवि शर्मा, जगदीश चिब, विजय शर्मा, गणेश दास का कहना है कि मथुरा चक, बटठल चक, हरिपुर, गदयाल आदि गावों में गर्मी में जलस्तर कम हो गया है, जिन लोगों ने घरों में छैलो हैंड पंप, डीप हैंड पंप, बोरवेल लगाए थे उनका पानी भी नीचे चला गया है, जिस कारण लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग ने बटल चक में ट्यूबवेल तो लगा रखा है, जिससे अभी तक गावों में कनेक्शन नहीं दिए गए। लोगों को ट्यूबवेल या फिर खेतों में लगे बोरवेल से पीने के लिए पानी लाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कुछ पंपों पर लोगों ने पानी निकालने के लिए मोटरें लगा रखी थी। उधर, बिजली की लो वोल्टेज की वजह से वे भी नहीं चल रही। सिंचाई करना तो दूर अब लोगों को पीने के लिए पानी भी नहीं मिल रहा। पंचायत प्रतिनिधियों ने जल शक्ति विभाग से गावों में नए टयूबवैल लगाने तथा बिजली विभाग से लो वोल्टेज की समस्या दूर करने की माग की है। वहीं, जल शक्ति विभाग के एईई मनोज शर्मा का कहना है कि जिन लोगों ने कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर रखा है उन्हें जल्द ही कनेक्शन दिए जाएंगे। बिजली की कम वोल्टेज की वजह से पानी की सप्लाई पर भी असर पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी