जिलावासियों को कोरोना क‌र्फ्यू की पाबंदियों से मिली राहत

जागरण संवाददाता कठुआ करीब डेढ़ माह बाद कोरोना का प्रकोप कम होते ही जिलावासियों को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 04:19 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 04:19 AM (IST)
जिलावासियों को कोरोना क‌र्फ्यू की पाबंदियों से मिली राहत
जिलावासियों को कोरोना क‌र्फ्यू की पाबंदियों से मिली राहत

जागरण संवाददाता, कठुआ: करीब डेढ़ माह बाद कोरोना का प्रकोप कम होते ही जिलावासियों को क‌र्फ्यू की पाबंदियों से बड़ी राहत मिल गई। सरकार ने जिले को ग्रीन जोन में रखते हुए अब सप्ताह के सभी दिन दुकान खोलने की अनुमति दे दी है और समय भी बढ़ा दिया है। अब वीकेंड क‌र्फ्यू भी नहीं लगेगा, इसके चलते अब सोमवार से सभी दुकानें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक पूरे 12 घंटे खुलेंगी, लेकिन रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक अभी भी कोरोना क‌र्फ्यू जारी रहेगा। इसकी लोगों को पालन करनी होगी।

रविवार शाम को सरकार ने संभाग के आठ जिलों में कठुआ जिले को भी ग्रीन जोन में रखते हुए दुकानों के खुलने की जारी पाबंदियों को हटाने का आदेश जारी किया। आदेश के बाद खासकर व्यापारी वर्ग को काफी राहत मिली है। पिछले डेढ़ माह से जारी पाबंदियों के चलते दुकानदारों का व्यापार काफी मंदा पड़ गया था,जो अब मिली छूट के बाद बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं। सरकार की घोषणा के बाद अब सोमवार से शहर में सभी बाजार एवं दुकानें खुलेंगी। दुकानदार अब जब दिन जी चाहे अपनी दुकानें खोल सकते हैं, अब कोई पाबंदी नहीं रही है। इससे ग्राहकों को भी अब रोज बाजार में जरूरत के अनुसार सामान खरीदारी के लिए छूट मिल गई है। अब शहर में रोज सड़कों एवं बाजारों में भीड़ दिखेगी। अब सड़कें व बाजार सूने नहीं दिखेंगे। पिछले डेढ़ माह से शहर में कोरोना क‌र्फ्यू के चलते शाम 5 बजे के बाद और शनिवार व रविवार सन्नाटा पसर जाता था और लोगों को क‌र्फ्यू की पालना करनी पड़ती थी। सामान्य जीवन की गाड़ी फिर अब पटरी पर दौड़नी शुरू हो जाएगी। विकास कार्यों एवं सरकारी बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। बाक्स----

कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए एहतियात बरतना जरूरी

सरकार ने कठुआ जिले को ग्रीन जोन में रखते हुए भले ही सभी दुकानें खोलने एवं दिन का क‌र्फ्यू हटा दिया है, लेकिन कोरोना से बचाव के लिए एहतियात अभी बरतने होंगे। वैक्सीन के लिए सभी को पहल करनी होगी। इसके अलावा अभी मास्क पहनना जरूरी है, रात को क‌र्फ्यू का उल्लंघना नहीं करना है। इसके अलावा एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर बात करनी है, सैनिटाइजर का प्रयोग करना होगा। सरकार ने सिर्फ क‌र्फ्यू में छूट दी है। बाक्स----

सक्रिय कोरोना पाजिटिवों की संख्या सौ से आई नीचे

जागरण संवाददाता, कठुआ: जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। रविवार को जहां छह नये कोरोना पाजिटिव मिले, वहीं 15 स्वस्थ भी हुए हैं। इससे अब सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ से नीचे आ गई है, अब कुल 97 पाजिटिवों की संख्या रह गई है। वहीं गत 7 जून से कोई भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है, जो सबसे बड़ी राहत है। जिले में अब कोरोना से कोई भी गंभीर मरीज भी नहीं है। रिकवरी रेट 98 फीसद तक पहुंच चुका है। बाक्स----

40 लोगों पर कार्रवाई, 13,300 रुपये जुर्माना भी वसूला

वीकेंड क‌र्फ्यू के दौरान एसओपी की पालन नहीं करने और क‌र्फ्यू की उल्लंघन करने वालों पर पुलिस का कार्रवाई करने का अभियान रविवार को भी जारी रहा। इस कड़ी में 40 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 13,300 रुपये जुर्माना भी वसूला गया। पुलिस ने लोगों को कोविड-19 की जारी सुरक्षा गाइडलाइन पर अमल करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी