मांडयाल गांव की बुनियादी समस्याओं को लेकर किया विचार-विमर्श

संवाद सहयोगी हीरानगर डोगरा स्वाभिमान पार्टी के नेता बीएल काडले की अध्यक्षता में मंगलवार को मढीन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 06:34 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 06:34 AM (IST)
मांडयाल गांव की बुनियादी समस्याओं को लेकर किया विचार-विमर्श
मांडयाल गांव की बुनियादी समस्याओं को लेकर किया विचार-विमर्श

संवाद सहयोगी, हीरानगर : डोगरा स्वाभिमान पार्टी के नेता बीएल काडले की अध्यक्षता में मंगलवार को मढीन ब्लाक के माडयाल गाव में बैठक हुई, जिसमें क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि गांव मांडयाल की सड़क पर पीडब्ल्यूडी ने सात साल पूर्व कंक्रीट बिछाई थी, जिस पर अभी तक तारकोल नहीं बिछाई गई। इसके कारण सारी कंक्रीट बाहर बिखरी हुई है, जिसके कारण आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में कई बार अधिकारियों से माग भी कर चुके हैं। वहीं रवि सिंह व बिछाल सिंह ने कहा कि गाव में बिजली की तारें लटकी हुई है। गर्मी के दिनों में आधी तूफान चलने पर तारों में फाल्ट आ जाने से बिजली बंद हो जाती है। संबंधित विभाग को गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले पुरानी तारों को बदलना चाहिए। ग्रामीणों ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं से गेहूं तथा धान की फसलें नष्ट हो गई थी, जिसका अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डोगरा स्वाभिमान पार्टी के नेता बीएल काडले ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 370 हटाने के बाद भी कोई सुधार होता नहीं दिख रहा। ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जिंदगी गुजर बसर कर रहे हैं। अगर किसी गाव की सड़क बनती भी है तो उस पर तारकोल बिछाने में कई साल लग जाते हैं। गाव के लोगों को आश्वस्त करते हुए काडले ने कहा कि वे सड़क पर तारकोल बिछाने के लिए डीसी ओपी भगत से मिलेंगे। अगर अप्रैल तक तारकोल नहीं बिछाई गई तो धरना देने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा सरकार की अनदेखी की वजह से किसानों की हालत दिन प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है। सरकार ने जो नए कृषि कानून लागू किए हैं, उसके विरोध में देशभर के किसान आदोलन चला रहे हैं लेकिन सरकार उनकी मागों पर गौर नहीं कर रही। इस मौके पर विशन दास व रोहित कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी