उज्ज डैम निर्माण से पहले प्रभावित परिवारों का मुआवजा देने की मांग

संवाद सहयोगी बिलावर उज्ज डैम महापंचायत कोआíडनेशन कमेटी की बैठक किशनपुर डूंगाडा में चेयरमैन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:45 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:45 PM (IST)
उज्ज डैम निर्माण से पहले प्रभावित परिवारों का मुआवजा देने की मांग
उज्ज डैम निर्माण से पहले प्रभावित परिवारों का मुआवजा देने की मांग

संवाद सहयोगी, बिलावर: उज्ज डैम महापंचायत कोआíडनेशन कमेटी की बैठक किशनपुर डूंगाडा में चेयरमैन एसपी शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान ब्लाक के चेयरमैन अशोक कुमार सपोलिया, माडली ब्लाक की बीडीसी चेयरमैन रीता देवी, सरपंच दुरंग भोली देवी, नायब सरपंच अजय कुमार, संजीव कुमार, प्रीति देवी, सोहन लाल मंगोत्रा, शोरी लाल आदि उपस्थित थे।

बैठक में सदस्यों ने डैम से प्रभावित होने वाले लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए आदोलन करने की बात करते हुए कहा कि प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजा उनके पुनर्वास के अलावा डैम निर्माण से जिन लोगों के मकान और जमीन आएगी, उन्हें कालोनिया बनाकर सेटल करवाने के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उज्ज डैम के निर्माण के चलते प्रभावित होने वाले 3400 परिवारों की आवाज बुलंद करने के लिए आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ आदोलन करने को लेकर भी चर्चा हुई। कमेटी सदस्यों ने दुख जताते हुए कहा कि सरकार ने डैम निर्माण से पहले जनता की रायशुमारी किए बिना ही उज्ज दरिया पर डैम निर्माण का निर्णय ले लिया जो कि 3400 परिवारों के लिए विनाशकारी सिद्ध होगा। उज्ज डैम महापंचायत कोआíडनेशन कमेटी ने सरकार से माग की कि सभी प्रभावितों को नेशनल रिलीफ एंड रिहैबिलिटेशन एक्ट 2013 के तहत मुआवजा दिया जाए। डैम निर्माण प्रभावितों को सरकारी नौकरी दी जाए। डैम निर्माण करने से पहले प्रभावित लोगों के पुनर्वास और मुआवजा को सेटल करें।ऐसा नहीं होने पर संघर्ष तेज करने को मजबूर होंगे, जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। पलायन करने से काफी परेशानी होगी, जिसका दर्द पलायन करने वाला ग्रामीण ही जान सकता है।

chat bot
आपका साथी