डीसी ने तारबंदी के आगे लगी फसल को देखा, ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं

संवाद सहयोगी हीरानगर डीसी ओपी भगत ने बुधवार को हीरानगर सेक्टर के पानसर चादवा गावों का दौरा क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:23 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:23 AM (IST)
डीसी ने तारबंदी के आगे लगी फसल को देखा, ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं
डीसी ने तारबंदी के आगे लगी फसल को देखा, ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं

संवाद सहयोगी, हीरानगर: डीसी ओपी भगत ने बुधवार को हीरानगर सेक्टर के पानसर चादवा गावों का दौरा कर तारबंदी के आगे की लगाई गई गेहूं की फसल को देखा और बीएसएफ के कमाडेंट सतेंद्र गिरी के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया। उनके साथ कृषि विभाग की डीओ राजू महाजन समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को तारबंदी के आगे 18 साल के बाद पहली बार बीएसएफ के सहयोग से की गई गेहूं की फसल की देखरेख करने के निर्देश दिए। वहीं चादवा के लोगों ने डीसी को अपनी समस्या से अवगत करवाते हुए कहा कि तारबंदी के पीछे बनाए गए बाध की पुतलिया ठेकेदार द्वारा ऊंची बनाए जाने से बारिश के पानी की निकासी नहीं हो रही है और पानी खेतों में जमा हो रहा है। इससे फसलों को नुकसान पहुंचेगा। दौलत राम, ध्यान चंद, शाम लाल व सन्नी ने कहा कि पानी की निकासी के उचित प्रबंध किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की गोलीबारी से हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिला और कुछ घरों में अभी तक बंकर भी नहीं बने, जबकि सर्वे लिस्ट में उनके बंकर रखे गए थे। लोगों को आश्वस्त करते हुए डीसी ओपी भगत ने कहा कि पानी कहा कहा रूक रहा है, वे दोबारा दौरा करके देखेंगे और समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ बंकर बनाए गए थे, उनकी अभी पेमेंट नहीं हुई है। इस संबंध में विचार हो रहा है। जैसे ही मंजूरी मिलती है, काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि जिन लोगों का गोलीबारी से नुकसान हुआ है, उनकी फाइलें अगर कठुआ में आई हैं तो वीरवार को उन्हें देख लेंगे।

chat bot
आपका साथी