ट्रैक्टर व आटो के बीच भिड़ंत, एक की मौत, छह घायल

संवाद सहयोगी हीरानगर कूटा-कनाह मार्ग पर आटो व ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 12:13 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 12:13 AM (IST)
ट्रैक्टर व आटो के बीच भिड़ंत, एक की मौत, छह घायल
ट्रैक्टर व आटो के बीच भिड़ंत, एक की मौत, छह घायल

संवाद सहयोगी, हीरानगर: कूटा-कनाह मार्ग पर आटो व ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। मृतक 40 वर्षीय होरी लाल पुत्र छोटे लाल निवासी देवथाथा जिला अलवर, राजस्थान का रहने वाला है जो कि वर्तमान में कूटा में रह रहा था।

जानकारी अनुसार मधुमक्खी का पालन करने वाले पांच लोग मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे कूटा निवासी मुकेश के आटो जेके 08के7432 पर सवार होकर कनाह की तरफ जा रहे थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने आटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान चालक ने आटो सवार को बचाने के लिए सड़क किनारे उतार दिया, लेकिन ट्रैक्टर चालक संतुलन नहीं बना सका और सीधे आटो को टक्कर मारते हुए ट्राली सहित सड़क के नीचे उतर गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को उपजिला अस्पताल हीरानगर पहुंचाया। घायलों में 18 वर्षीय लवली शर्मा पुत्र राजिंदर कुमार निवासी रतवाना सोलह कूटा, 19 वर्षीय सोनू पुत्र राजे निवासी मेरठ वर्तमान में कूटा, 27 वर्षीय राजेश पुत्र गोपाल राम निवासी राजस्थान वर्तमान में पट्टा हीरानगर, 32 वर्षीय प्रदीप पुत्र राजपाल निवासी कूटा, मुकेश कुमार पुत्र जनक राज निवासी कूटा के रूप में हुई है।

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक कुलदीप राज, एसडीपीओ सचित महाजन, एसएचओ अनिल शर्मा, बीएमओ डा. स्वामी अंजल भी मौके पर पहुंच गए और घायलों का उपचार शुरू करवाया। घायल होरी लाल की अस्पताल में पहुंचते ही मौत हो गई, जबकि घायल मुकेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसी जम्मू व अन्य चार को जीएमसी कठुआ रैफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जाच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी