गांवों व कस्बों में ढोल बजाकर मनाया जश्न, फहराये तिरंगा

संवाद सहयोगी हीरानगर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने के दो साल पूरे होने पर भारतीय ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 12:43 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 12:43 AM (IST)
गांवों व कस्बों में ढोल बजाकर मनाया जश्न, फहराये तिरंगा
गांवों व कस्बों में ढोल बजाकर मनाया जश्न, फहराये तिरंगा

संवाद सहयोगी, हीरानगर: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने के दो साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ने हीरानगर उप मंडल के दयाला चक, हीरानगर, मढीन में राष्ट्रीय ध्वज फहराए और ढोल बजा कर जश्न मनाया।

दयाला चक में कंडी मंडल के प्रधान सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डा.निर्मल सिंह भी शामिल हुए और उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इस मौके पर डीडीसी सदस्य रिमी चाढ़क, जिला प्रधान गोपाल महाजन, डीडीसी सदस्य करण कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 35ए व अनुच्छेद 370 हटाने के बाद एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। अब पत्थरबाजी बंद हो गई है और आतंकवादी भी मारे जा रहे हैं। 370की आड़ में पाकिस्तान भी आतंकवाद को बढ़ावा दे कर माहौल खराब कर रहा था, अब उस पर भी दबाव बना हुआ है। वह कश्मीरी युवाओं को उकसा नहीं सकता। कश्मीरी लोग जो 370 की वजह से अलगाववाद की ओर अग्रसर थे, वे भी समझ गए हैं कि उन्हें नई व्यवस्था में रहना होगा। यह भी एक बहुत बड़ा बदलाव है। 370 हटने के बाद वेस्ट पाकिस्तानी रिफ्यूजियों, गुज्जर बकरवाल, वाल्मीकि समाज को डोमिसाइल मिलने से उनको हक मिलने लगा है। भूमि कानून में बदलाव आया है, जिससे जम्मू कश्मीर में इन्वेस्टमेंट हो रही है। बड़ी बड़ी कंपनिया आने वाले दिनों इंडस्ट्रीज लगाएंगी। नौजवानों में आशा की उम्मीद जगी है। उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। 1990 के दशक में कश्मीर में बहुत सारे आतंकवादी सरकारी नौकरी में भी थे, जिनके बारे में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि उनके साथ ज्यादती हो रही है। अब अलगाववादियों को सरकारी नौकरियों, पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले पुलिस से क्लीयरेंस लेनी पड़ेगी। अब पाकिस्तान परस्त अलगाववादियों को कड़ा संदेश दिया गया है। यह पहले वाला भारत नहीं, बल्कि इक्कीसवीं सदी का भारत है। वहीं हीरानगर में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस चौक पर मंडल प्रधान राजेंद्र बख्शी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डीडीसी सदस्य अभिनंदन शर्मा, डा. हंस राज, अजय शेरपुरी, सोमनाथ, सुदेश कुमार सेठू आदि मौजूद थे। समाधिया स्थल पर म्यूनिसिपल कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट विजय शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कमेटी के सदस्यों व अन्य कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मढीन ब्लाक के अध्यक्ष राज सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ, यहा भी डीडीसी सदस्य अभिनंदन शर्मा, करण अतरी, गोपाल महाजन समेत सरपंच व अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी