बस स्टैंड पर कई दिनों बाद दिखी रौनक

संवाद सहयोगी बसोहली लगभग डेढ़ माह बाद यातायात सुविधा सुचारू होने के बाद बस स्टैंड पर दोबारा रौन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 12:25 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 12:25 AM (IST)
बस स्टैंड पर कई दिनों बाद दिखी रौनक
बस स्टैंड पर कई दिनों बाद दिखी रौनक

संवाद सहयोगी, बसोहली : लगभग डेढ़ माह बाद यातायात सुविधा सुचारू होने के बाद बस स्टैंड पर दोबारा रौनक लौट आई है। करीब डेढ़ माह से वीरान पड़े बस स्टैंड पर सुबह जैसे ही बसों का आना जाना शुरू हुआ तो बस स्टैंड पर रौनक अपने आप दिखने लगी। लोग सफर करने के लिए मेटाडोर बस में सवार हुए। मेटाडोर बसों के चलने से बाजार में भी रौनक दिखी। दुकानदारों के चेहरे पर रौनक देखने को मिली। कई दिनों के बाद बस स्टैंड पर स्थित शराब की दुकान पर शराब की पहली खेप आने के कारण शाम को लंबी लाइनें देखने को मिली। कुछ लोग ग्रामीण क्षेत्रों से केवल शराब खरीदने के लिए ही आये थे, जो बार-बार पूछ रहे थे कि जम्मू से शराब लेकर आने वाला वाहन कहा पहुंचा। वहीं बैंक, सरकारी कार्यालयों में भी आज गावों से लोग आए और उन्होंने अपना काम करवाया। बस स्टैंड पर सामान ढोने में लगे मजदूर भी यातायात चलने से खुश दिखे। उनका कहना है कि अब लगता है कि धीरे-धीरे अच्छे दिन आएंगे।

बहरहाल, दो माह बाद हट्ट माश्का के लिए बस रवाना हुई। हट्ट माश्का बस के रवाना होने पर पंचायत हट्ट के सरपंच सुरेंद्र सिंह ने एडीसी बसोहली एवं बनिहाल रूट की यूनियन के प्रधान का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इनके प्रयास से अब लोग बसोहली तक आ पाएंगे और जरूरी सामान खरीद सकेंगे। उधर, बसोहली व्यापार मंडल के प्रधान अनिल पाधा ने प्रशासन से गुहार लगाई कि पिछले दो माह से दुकानदार बिना काम के बैठे हैं, अब कुछ रियायत दी जा रही है तो समय भले ही कम करें, मगर सभी दुकानों को खोलने की अनुमति मिले, ताकि व्यापारी वर्ग जिसे सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा उसकी भरपाई हो सके।

chat bot
आपका साथी