पंचायत जुथाना में शिविर लगाकर लगाकर 53 लोगों को लगाया टीका

संवाद सहयोगी चड़वाल कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है वहीं स्वास्थ्य वि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:39 PM (IST)
पंचायत जुथाना में शिविर लगाकर लगाकर 53 लोगों को लगाया टीका
पंचायत जुथाना में शिविर लगाकर लगाकर 53 लोगों को लगाया टीका

संवाद सहयोगी, चड़वाल : कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना टीकाकरण का काम शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने पंचायत जुथाना में वैक्सीनेशन शिविर लगाकर 53 लोगों को टीका लगाया।

मंगलवार को पंचायत जुथाना के हाई स्कूल में कोरोना वैक्सीन शिविर लगाया गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच रविन्द्र सिंह व नायब सरपंच सुदेश कुमार और स्टाफ के सदस्य भी शामिल थे। आज 45 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। वही सरपंच रविन्द्र सिंह ने कहा कि जुथाना काफी दूरदराज क्षेत्र है, जिसके कारण अभी तक प्राइमरी हेल्थ सेंटर भी नहीं खोला गया। केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह से आग्रह किया था कि जुथाना में भी एक शिविर लगाया जाए, ताकि लोगों का वैक्सीनेशन हो सके। ग्रामीण टीका लगवाने दूर नहीं जा सकते, आज उन्हीं के निर्देशानुसार यहा पर करोना वैक्सीनेशन का शिविर लगाया गया है। इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिविर लगाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को टीका लगवाने के लिए दूर ना जाना पड़े। सरकार द्वारा जिस तरीके से कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानिया बताई गई हैं। उसका पालन जरूर करें टीका लगवाने के लिए मास्क पहनकर आएं तथा कोरोना टेस्ट भी करवा लें। इसके साथ डाक्टर्स की आई टीम ने भी लोगों को जागरूक किया। उन्हें कहा कि शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवाइया भी जरूर ले। इसी आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन कर शरीर को रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाएं। जब भी निकले मास्क पहन कर निकले जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकले।

chat bot
आपका साथी