जिले में 50 स्वयंसेवियों ने किया जीएमसी में स्वेच्छा से रक्त दान

जागरण संवाददाता कठुआ विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में रेडक्रॉस सोसाइटी ने सोमवार जीएमसी म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 01:17 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 01:17 AM (IST)
जिले में 50 स्वयंसेवियों ने किया जीएमसी में स्वेच्छा से रक्त दान
जिले में 50 स्वयंसेवियों ने किया जीएमसी में स्वेच्छा से रक्त दान

जागरण संवाददाता, कठुआ: विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में रेडक्रॉस सोसाइटी ने सोमवार जीएमसी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसका उद्घाटन डीसी राहुल यादव ने एसएसपी आरसी कोतवाल, प्रिसिपल जीएमसी अंजलि नादिर भट्ट, चिकित्सा अधीक्षक डॉ चित्रा वैष्णवी की उपस्थिति में किया। इस मौके पर एसीआर संदीप सियोत्रा व रेड क्रास सोसाइटी के सचिव ओ पी शर्मा भी मौजूद थे। शिविर में स्वयंसेवियों ने 50 यूनिट से अधिक रक्तदान किया, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

शिविर के आयोजन में जीएमसी कठुआ के डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ ने भी सहयोग किया। डीसी राहुल यादव ने कहा कि रक्तदान एक नेक और निस्वार्थ कार्य है जो किसी के मौत के मुंह में जाने से उसके जीवन को बचाने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि 'किसी को अपना रक्तदान करना किसी जरूरतमंद की मदद करने के सबसे महान कार्यों में से एक है'। उन्होंने और ज्यादा से ज्यादा लोगों से रक्तदान करने की अपील की, क्योंकि हर साल लाखों लोगों को रक्त की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है और यह किसी को जीवन में मौका देने जैसा है। उन्होंने रक्तदाताओं के स्वयं आगे आकर रक्तदान करने की सराहना करते हुए कहा कि ये बहुत बड़ा सामाजिक पुण्य है। इनसे प्रेरणा लेकर और लोगों को भी ऐसे ही स्वयं आगे आना चाहिए, ताकि ब्लड बैंक में हर पल हर ग्रुप के रक्त का भंडार उपलब्ध रहे,जो किसी भी समय आपात स्थिति में किसी के आम आ सकता है, जिससे किसी की जान बच सकती है। इस मौके पर एसएसपी रमेश चंद्र कोतवाल ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में रक्त की कमी नहीं आती है, तीन महीने में कोई भी अपना रक्तदान कर सकता है,इससे उसका उतना ही रक्त दोबारा बन जाता है। वहीं प्रिसिपल डा.अंजलि नादिर भट्ट ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। बाद में डीसी ने स्वयंसेवी दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

chat bot
आपका साथी