जिले में 251 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले

जागरण संवाददाता कठुआ जिले में कोरोना के नये संक्रमितों में लगातार इजाफा होने का क्रम ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:32 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:32 PM (IST)
जिले में 251 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले
जिले में 251 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले

जागरण संवाददाता, कठुआ: जिले में कोरोना के नये संक्रमितों में लगातार इजाफा होने का क्रम जारी है। मंगलवार को एक दिन में 251 नये संक्रमित पाए गए। इसमें सिर्फ 9 का ही यात्रा इतिहास है, जबकि 242 स्थानीय समुदाय से है। इससे साफ है कि अब स्थानीय समुदाय में कोरोना कितनी तेजी से फैल रहा है। हालांकि, नये सक्रमितों के साथ जिले में 110 एक दिन में स्वस्थ भी हुए हैं, लेकिन बीते पांच दिनों में जहां 1044 नये संक्रमित पाये गए, वहीं 502 ही स्वस्थ हुए हैं। इस आंकड़े को देखकर पता चलता है कि जिले में स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 50 फीसद के करीब ही है। इसी के साथ जिले में अब कुल सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा दूसरी लहर में 1531 पहुंच गया है। तेजी से बढ़ते सक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने जिले में अब सात दिन का कोरोना क‌र्फ्यू भी लगा दिया है, लेकिन संक्रमितों के बढ़ने का क्रम तेजी से जारी है। अब तो ग्रामीण क्षेत्र भी इसकी चपेट में आ गए हैं। इसी को देखते हुए जिले में अब घर- घर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सर्वे कर रही है। जिसमें मौजूदा कोई लक्षण और टीकाकरण की जानकारी ली जा रही है, और उन्हें लक्षण दिखने पर जांच के लिए कहा जा रहा है। साथ ही टीका लगाने के लिए भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

उधर, जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान पहले की अपेक्षा अब धीरे धीरे चल रहा है। जिले में अब तक कुल 119696 लोग कोरोना का टीका लगा चुके हैं, जबकि गत 2 मई को यह आंकड़ा 105556 था यानि 10 दिन में करीब 9 हजार लोग ही कोरोना टीका लगाने आगे आए हैं।

मंगलवार को 1269 लोगों ने पहली डोज के रूप में कोरोना टीका अलग-अलग केंद्रों में लगाया है, जिसमें 45 से 60 साल की उम्र के लोगों की कोरोना टीका लगाने की संख्या 818 रही। इसके अलावा 370 वरिष्ठ नागरिकों ने टीका लगवाया। वहीं फ्रंट लाइन वर्कर्स की संख्या 73 और हेल्थ वकर्स की 8 रही, जबकि 27933 लोग दूसरी डोज कोरोना की ले चुके हैं। मंगलवार को 1521 लोगों ने कोरोना की दूसरी डोज का टीका लगवाया, जिसे मिलाकर पहली और दूसरी डोज अब तक 147696 लोग लगा चुके हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. नीरज नागपाल ने बताया कि जिले में कोरोना टीका की कहीं भी किसी सेंटर में कोई कमी नहीं है। अभी 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाने का अभियान शुरू नहीं होने वाला है।

chat bot
आपका साथी