देवी मंदिरों में नहीं दिखा कोरोना का साया, 25 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

जागरण संवाददाता कठुआ कोरोना के साये में मनाये जा रहे चैत्र नवरात्र उत्सव में मंदिरों मे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 01:48 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 01:48 AM (IST)
देवी मंदिरों में नहीं दिखा कोरोना का साया, 25 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
देवी मंदिरों में नहीं दिखा कोरोना का साया, 25 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

जागरण संवाददाता, कठुआ: कोरोना के साये में मनाये जा रहे चैत्र नवरात्र उत्सव में मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को प्रमुख देवी मंदिरों में 25 हजार श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मंदिरों व घरों में मां के षष्ठम रूप कात्यायनी देवी की उपासना की। प्रशासन ने मंदिरों में भी एसओपी की पालना करने के निर्देश जारी किए हुए हैं, जिसमें श्रद्धालु मास्क पहन कर आ रहे हैं, लेकिन मंदिरों में कोरोना का साया नहीं दिखा।

मां के दर्शन के प्रति भक्तों में आस्था की कमी नहीं आई है, इसके चलते श्रद्धालु नवरात्र पर विशेष धार्मिक महत्वता के चलते मां के चरणों में शीश झुकाने लगातार पहुंच रहे हैं। इसी के चलते रविवार प्रमुख जसरोटा स्थित माता काली मंदिर में 8 हजार श्रद्धालुओं ने मां के चरणों के शीश झुकाया। नगरी स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर में भी करीब 3 हजार भीड़ रही। वहीं, शहर के मुख्य बाजार स्थित माता श्री आशापूर्णी मंदिर, लखनपुर स्थित किले बाली माता, शेरकोटला स्थित चंडिका मंदिर, दौले एवं जोड़ेयां माता बनी बनी में श्रद्धालु सुबह मां के चरणों में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं, जबकि सबसे ज्यादा श्रद्धालु जसरोटा स्थित माता काली मंदिर में पहुंच रहे हैं। मंदिरों में पुलिस श्रद्धालुओं को एसओपी की पालना कराने के लिए के तैनात है।

बाक्स---

इन मंदिरों में पहले दिन श्रद्धालुओं की संख्या

1.काली माता मंदिर जसरोटा--8000

2. सुकराला देवी बिलावर----3600

3. बाला सुंदरी सुंदरीकोट----5200

4. बाला सुंदरी मंदिर नगरी----2800

5. चंडिका मंदिर शेरकोटला--- 700

6.दौले माता बनी बनी---- 2500

7.जोड़ेयां माता बनी --------1700

8. जांडी किले वाली माता--- 800

chat bot
आपका साथी