गुज्जर समुदाय की महिलाओं को पोषण के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता कठुआ क्षेत्र में रह रहे जनजातीय लोगों को केंद्र सरकार के प्रमुख पोषण क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:18 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:18 AM (IST)
गुज्जर समुदाय की महिलाओं को पोषण के प्रति किया जागरूक
गुज्जर समुदाय की महिलाओं को पोषण के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता, कठुआ: क्षेत्र में रह रहे जनजातीय लोगों को केंद्र सरकार के प्रमुख पोषण कार्यक्रम के बारे में जागरूक करने के लिए जिला सूचना केंद्र कठुआ द्वारा नुक्कड़ नाटक और लोकगीत प्रस्तुत किया गया। आदिवासी मामलों के विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से हीरानगर उपमंडल में पड़ते मढ़ीन ब्लॉक के सीमांत गांव अंदा चक के सरकारी हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से गुज्जर समुदायों से संबंधित बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार करने, कुपोषण और अन्य कमी विकारों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील होने के बाद भी उचित और संतुलित आहार के बारे में जानकारी नहीं रखती हैं, उसे संतुलित आहार के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने नवजात को स्तनपान के लाभ, स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए समग्र पोषण आहार, स्वच्छता बनाए रखने, गर्भवती महिलाओं के लिए उचित पोषण के अलावा बढ़ते बच्चों के लिए पूरक आहार पर विस्तार से बताया। कलाकारों ने स्थानीय भाषा यानी लोक गीतों के माध्यम से आदिवासी समुदाय के सदस्यों से अपील की कि वे इस संदेश को अपने निकट और प्रियजनों तक फैलाएं, ताकि पूरे समुदाय को लाभ हो सके। कार्यक्रम के समापन के बाद समुदाय के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उस भाषा में जागरूकता फैलाने के लिए जिला सूचना केंद्र कठुआ, एनएचएम और आदिवासी मामलों के विभाग के प्रयासों की सराहना की, क्योंकि इससे उनके लोगों में आसानी से समझ आई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डॉ. सुशील गुप्ता ने समुदाय के सदस्यों को संतुलित आहार लेने के बारे में जानकारी दी और बढ़ते बच्चों पर उनकी पोषण संबंधी जरूरतों के बारे में भी नजर रखी, क्योंकि उन्हें विकास के चरण के दौरान विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस अवसर मल्टीविटामिन, आयरन फोलिक एसिड की गोलियां भी वितरित की गईं।

chat bot
आपका साथी