गांव धर्मकोट में मक्की का थ्रेसर किसानों को किया सुपुर्द

संवाद सहयोगी बिलावर अधिकारी प्रयास करें कि जनता को पेश आ रही समस्याओं का शीघ्र समाधान हो इ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 04:26 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 04:26 AM (IST)
गांव धर्मकोट में मक्की का थ्रेसर किसानों को किया सुपुर्द
गांव धर्मकोट में मक्की का थ्रेसर किसानों को किया सुपुर्द

संवाद सहयोगी, बिलावर: अधिकारी प्रयास करें कि जनता को पेश आ रही समस्याओं का शीघ्र समाधान हो, इसके लिए प्रोजेक्ट बनाकर प्रयास हो, ताकि उन्हें सरकार से फंड दिलवा कर समस्याओं का निदान किया जा सके। अगर अधिकारी जन समस्याओं को हल करने के बजाय सिर्फ ड्यूटी के नाम पर खानापूíत करेंगे तो उनके खिलाफ सख्ती से भी निपटा जाएगा। उक्त बातें मांडली हलके से जिला विकास परिषद की सदस्य नीरू राजपूत ने कहे।

माडली हलके के लोगों की समस्याओं से भी रूबरू हुई और धर्मकोट और माडली में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनता दरबार लगाए। इस दौरान लोगों ने बिजली, पानी और संचार व्यवस्था की बदहाल व्यवस्था को दुरुस्त करने की माग की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीब कल्याण के लिए काफी योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ हर गरीब तक पहुंचे। माडली और धर्मकोट में आयोजित जनता दरबार में जिला विकास परिषद की सदस्य नीरू राजपूत ने अधिकारियों से कहा कि गरीब कल्याण के लिए मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर गरीब तक पहुंचे, इसके लिए सरकारी अमला प्रयास करें। जनता दरबार में लोगों ने बिजली की बदहाल व्यवस्था और पेयजल समस्या को प्रमुखता से अधिकारियों के समक्ष रखता है। इस मौके पर दुरूंग नहर बंद होने के कारण किसानों को सिंचाई योग्य पानी नहीं मिलने का भी मुद्दा उठा। वहीं धर्मकोट में जिला विकास परिषद की सदस्य नीरू राजपूत ने सरपंच धर्मकोट को कुशला देवी के साथ मिलकर कृषि विभाग द्वारा पंचायत को दिए गए मक्की के थ्रेसर का शुभारंभ कर उसे जनता को समíपत किया।

chat bot
आपका साथी