जिले में तीन नये कोरोना पाजिटिव मिले

कठुआ कोरोना भले ही कठुआ में अब नहीं के बराबर हैलेकिन बीच बीच में कभी कभार 2 या 3

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 04:56 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 04:56 AM (IST)
जिले में तीन नये कोरोना पाजिटिव मिले
जिले में तीन नये कोरोना पाजिटिव मिले

कठुआ: कोरोना भले ही कठुआ में अब नहीं के बराबर है,लेकिन बीच बीच में कभी कभार 2 या 3 नये मामले अभी भी आ रहे हैं। मंगलवार भी 3 नये मामले चार दिन के बाद पाये गए। इसी के साथ अब जिला में कुल 6 सक्रिय कोरोना पाजिटिवो की संख्या हो गई है। मास्क पहनने के लिए अभी भी लोगों को बाध्य किया जा रहा है। ऐसा न करने वालों पर पुलिस चालान करके कार्रवाई कर रही है।

उधर, स्वास्थ्य विभाग की कोरोनारोधि वैक्सीनेशन की मुहिम जिला में तेजी से जारी है।विभाग अब जिला में दूसरी डोज का 100 फीसद लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रतिदिन जिला के विभिन्न वैक्सीनेशन केंद्रों के अलावा घर घर जाकर टीका लगाने में जुटा है। जिसके चलते स्वस्थ विभाग जिला में अब तक 72.37 लोगों को दूसरी डोज लगाने में सफल हो चुका है। इससे पहले पहली डोज का लक्ष्य 105 फीसद किया गया हे। अभी सिर्फ 18 से ऊपर उम्र के सभी लोगों को ही अन्य स्थानों पर सरकारी आदेश के बाद डोज लगाई गई है।18 से निचे की उम्र के युवाओं और बच्चों को कोरोना की डोज लगाने की मुहिम कहीं भी शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में अभी उपरोक्त उम्र के लोग की वैक्सीनेशन के लिए कवर किए जा रहे हैं। विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉ. नीरज नागपाल की देखरेख में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वासना शर्मा के नेतृत्व में जारी टीकाकरण अभियान में सबसे कम क्षेत्र, बनी और हीरानगर में प्राथमिकता दी जा रही है।जहां पर अब घर घर जाकर ठीमें वैक्सीनेशन में जुटी हैं ताकि दूसरी डोज का 100 फीसद लक्ष्य भी जल्द पूरा हो। हीरानगर में अभी 68.71 और बनी में 53.55 फीसद लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई है। जब कि सबसे ज्यादा 87.66 फीसद बसोहली में लोग दूसरी डोज लगा चुके हैं,उसके बाद कठुआ के परोल में 76.42 फीसद ने दूसरी डोज लगाई है।मंगलवार भी जिला में कुल 30036 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगाई। इसमें पहली डोज लगाने वालों में कुल 311 और दूसरी 2725 ने लगवाई।

chat bot
आपका साथी