देवी मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी

जागरण संवाददाता कठुआ छठे नवरात्र पर विभिन्न देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए भ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 04:56 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 04:56 AM (IST)
देवी मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी
देवी मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी

जागरण संवाददाता, कठुआ: छठे नवरात्र पर विभिन्न देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए भीड़ उमड़ी। हालांकि रविवार की तुलना सोमवार को मंदिरों में दर्शन करने वालों की आधी भीड़ रही। सोमवार को षष्ठम नवरात्र पर प्रमुख देवी मंदिरों में कुल 20 हजार श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई। सबसे ज्यादा भीड़ बनी के जोड़ेयां माता में रही, जहां शाम तक 10500 श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। नवरात्र पर खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त होने पर शहर के बाजार रौनक से गुलजार हैं।

इस बीच नवरात्र पर जहां मंदिरों व घरों में मां के भक्तों ने षष्ठम स्वरूप मां कात्यायनि पूजा कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। राजबाग के जसरोटा स्थित मां काली के मंदिर में सोमवार को 1000 श्रद्धालु ही दर्शन के लिए पहुंचे, जबकि सुकराला देवी में 2000 श्रद्धालु पहुंचे। शिवाली के पहाड़ियों पर बसी माता बाला सुंदरी के दरबार में पाचवें नवरात्र यानि सोमवार को 1900 श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई।

उधर, बिलावर में पाचवे नवरात्र पर देवी मंदिरों में भक्तों ने माता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पूजा अर्चना की। शिवाली के पहाड़ियों पर बसी माता बाला सुंदरी के दरबार में पाचवें नवरात्र यानि सोमवार को 1900 श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई। इसी तरह, माता सुकराला देवी के दरबार में 21 सौ श्रद्धालुओं ने शीश निभाकर पूजा अर्चना कर मा का आशीर्वाद प्राप्त कर मंगलमय भविष्य की कामना की। बाक्स----

प्रमुख देवी मंदिरों में छठे नवरात्र पर पहुंचे श्रद्धालु

. राजबाग जसरोटा मां काली मंदिर -1000

. माता सुकराला देवी मंदिर बिलावर - 2000

. माता बाला सुंदरी मंदिर बिलावर -3000

. माता बाला सुंदरी मंदिर नगरी-1100

.जोड़ेयां माता मंदिर बनी - 10500

. दौले माता मंदिर बनी -- 1300

. जांडी किला मंदिर हीरानगर-- 1000

. मां चंडिका मंदिर शेरकोटला--- 250

. माता आशापूर्णी मंदिर कठुआ------ 200

. चंचलो माता मंदिर बसोहली-- 175

chat bot
आपका साथी