सोमवार के बाद परिषद में हो सकता है नया चेहरा

राकेश शर्मा कठुआ नगर परिषद में पिछले 3 महीनों से जारी अविश्वास प्रस्ताव से बने गतिरोध पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:17 PM (IST)
सोमवार के बाद परिषद में हो सकता है नया चेहरा
सोमवार के बाद परिषद में हो सकता है नया चेहरा

राकेश शर्मा, कठुआ: नगर परिषद में पिछले 3 महीनों से जारी अविश्वास प्रस्ताव से बने गतिरोध पर अगले कुछ दिनों में विराम लगने की उम्मीद बन गई है। इसका संकेत स्वयं 12 पार्षदों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से बने गतिरोध का सामना कर रहे नगर परिषद प्रधान नरेश शर्मा ने वीरवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया है। वे वार्ड नंबर 3 में स्थानीय पार्षद संजीव वैद्य की उपस्थिति में 4.50 लाख की लागत से लेन ड्रेन कार्य के शुरू करने के उपरांत कहा कि हो सकता है कि यह उद्घाटन अब उनके उद्घाटन कार्यक्रमों की कड़ी में आखिरी हो सकते हैं क्योंकि सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होने के बाद नगर वासियों को हो सकता है,नप प्रधान का नया चेहरा मिल जाए,क्योंकि वह अब दोबारा प्रधान बनने के लिए तैयार भी नहीं है और न ही इस दौड़ में हैॅ क्योंकि जिस तरह से अब नगर परिषद में जारी गुटबंदी और आपसी मतभेद बढ़ने से हालात बने हैं उससे अब विकास की गति पर ब्रेक लगेगी । इसलिए अब उनके इस सप्ताह में किए जाने वाले विकास कार्यों के आखिरी उद्घाटन कार्यक्रम हो सकते हैं। नगर परिषद के प्रधान द्वारा अचानक इस तरह का बयान जारी करने से जहां अविश्वास प्रस्ताव पर नप में पिछले तीन महीने से बने गतिरोध पर विराम लगने की उम्मीद हो गई है,क्योंकि नरेश शर्मा को अब लगने गया है कि वो अब अविश्वास प्रस्ताव गिराने में सफल नहीं होंगे, वहीं इसके साथ ही उन्होंने ये भी खुले में कह दिया है कि अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद अगले प्रधान के लिए होने वाले चुनाव में फिर से दावा नहीं करेंगे। बता दें कि इससे पहले नगर परिषद के प्रधान नरेश शर्मा ने अपनी पार्टी के साथ बागियों द्वारा निर्दलीयों के साथ मिलकर लाए गए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को गिराने में तीन बार सफलता पाई है लेकिन अब हाईकोर्ट के नए आदेश में 12 पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को कराने में लाये गए नये आदेश में नरेश शर्मा को हर हाल में सोमवार तक मतदान प्रक्रिया को पूरा करना है। उसे उसे साफ है कि एक तरफ 12 पार्षद और एक तरफ 9 नरेश शर्मा के पक्ष में होने से मतदान होने की स्थिति में अविश्वास प्रस्ताव गिरना तय है। जहां 12 पार्षद अगर एक साथ नरेश शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाते हैं तो नरेश शर्मा की कुर्सी जाना तय है, अब उसके बाद अगला प्रधान कौन होगा यह तो समय बताएगा लेकिन फिलहाल नगर परिषद में जारी अविश्वास प्रस्ताव के बाद गतिरोध पर अब जल्द विराम लगने की उम्मीद है।

वहीं अचानक नरेश शर्मा द्वारा अविश्वास प्रस्ताव होने के बयान से उनके समर्थक हैरान हैं आखिर इसके पीछे अब क्या कारण हो सकता है।

कुछ भी हो विरोधियों के खेमे में इस बयान के बाद जीत का जश्न अभी से ही शुरू हो सकता है।

chat bot
आपका साथी