विद्यार्थी परिषद ने रोष रैली निकाल जलाया पाकिस्तान का झंडा

संवाद सहयोगी बसोहली डिग्री कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने पाकिस्तान के खिलाफ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:17 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:17 AM (IST)
विद्यार्थी परिषद ने रोष रैली निकाल जलाया पाकिस्तान का झंडा
विद्यार्थी परिषद ने रोष रैली निकाल जलाया पाकिस्तान का झंडा

संवाद सहयोगी, बसोहली : डिग्री कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने पाकिस्तान के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर पाकिस्तान का झंडा जलाया। इससे पहले भारत माता की जय के नारों के साथ रोष रैली निकाली और बस स्टैंड पर पाकिस्तान के झडे को जलाया।

रामलीला मैदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीवीपी) के सभी विद्यार्थी एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए रैली की शक्ल में बस स्टैंड तक गए। बस स्टैंड पर उन्होंने पाकिस्तान के झडे को पाव तले रखा और भारत के गद्दारों के खिलाफ जमकर भडास निकाली। एवीवीपी के विद्यार्थयों ने बताया कि खेल बहुत ही रोमाचक हुआ, मगर अपने देश की टीम की हार पर इतना ज्यादा खुशी। भारत के खिलाफ नारे लगाए और आतिशबाजी की गई। यह कहा के भारतीय हैं, इन सभी को कठोर दंड दिया जाए जो भारत के नागरिक हैं और गाते पाकिस्तान की। उन्होंने सरकार से अपील की कि सभी पर भारतीय दंड संहिता के तहत देश द्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने पूर्व मुख्य मंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ भी रोष प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भारतीय राज्य की रही और गाती पाकिस्तान की है। इनके हर संदेश में पाकिस्तान का नाम होता है। व्यक्तिगत सुरक्षा भारत की, प्रेम पाकिस्तान से, पेंशन भारत सरकार से और दिल पाकिस्तान के प्रेम में, इन सभी पर देश द्रोह का मामला दर्ज हो। मेडिकल कालेज के छात्रों ने जो भारत विरोधी नारे लगाए, उस पर कार्रवाई की जाए। एवीवीपी कभी भी शात नहीं बैठेगी, जब तक सरकार इन पर कठोर धाराएं नहीं लगाती है। पाकिस्तान प्रेम दिखाने वाले हर प्रेमी को बाहर निकाल कर मुकदमा दर्ज किया जाए।

chat bot
आपका साथी