खनन की अनुमति नहीं मिलने पर एक से आंदोलन

संवाद सहयोगी बसोहली प्रशासन को डाली खड्ड में खनन की अनुमति देने के लिए ट्रैक्टर यूनियन प्रधान एवं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 12:28 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 12:28 AM (IST)
खनन की अनुमति नहीं मिलने पर एक से आंदोलन
खनन की अनुमति नहीं मिलने पर एक से आंदोलन

संवाद सहयोगी, बसोहली: प्रशासन को डाली खड्ड में खनन की अनुमति देने के लिए ट्रैक्टर यूनियन प्रधान एवं सदस्यों ने कुछ दिनों की मौहलत दी थी, लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद खनन पर लगाए गए प्रतिबंध नहीं हटाए जाने से क्षुब्ध ट्रैक्टर यूनियन के प्रधान संजय राजदान ने पत्रकार वार्ता की।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि एक माह का समय प्रशासन को खनन पर लगाई रोक को हटाने के लिए दिया गया था। एक माह पूरा होने के बावजूद खनन की प्रक्रिया को लेकर अभी तक कोई निर्णय प्रशासन द्वारा नहीं लिया गया है। खनन नहीं होने के कारण क्षेत्र में रेत बजरी व पत्थर आदि की किल्लत है, जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभाíथयों को मकान बनाने में दिक्कत आ रही है। इसके अलावा सड़कों, सरकारी बिल्डिंगों का काम भी रुका हुआ है। नए काम नहीं शुरू हो रहे हैं। कई मध्यम वर्ग के लोग मकान का काम इसलिए नहीं शुरू कर पा रहे हैं कि कहीं रेत बजरी के चक्कर में उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तक सब्र किया, लेकिन मगर प्रशासन ने कोई हल नहीं निकाला। केवल औपचारिकता की, जिस कारण मकान बनाने में लगे मजदूर व रेज बजरी को ट्रैक्टर के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंचाने वाले घोड़े, खच्चर वाले, मिस्त्री, टिप्पर, ट्रक मालिक एवं ट्रैक्टर मालिक सब बिना काम के दो साल से हैं। ट्रक, टिप्पर एवं ट्रैक्टर मालिकों को लोन की किस्त देने में भी परेशानी हो रही है सभी सरकार के फैसले से आहत हैं। अगर प्रशासन ने 1 अक्टूबर से पूर्व खनन पर लगी रोक को नहीं हटाकर नए खनन ब्लाक घोषित नहीं किया तो आदोलन करेंगे।

chat bot
आपका साथी