इंटर जोन मुकाबले में हट्ट हायर सेकेंडरी स्कूल छाया रहा

संवाद सहयोगी बसोहली माडल हायर सेकेंडरी स्कूल में इंटर जोनलस्तरीय खेल मुकाबला खेल विभाग क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:04 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:04 AM (IST)
इंटर जोन मुकाबले में हट्ट हायर सेकेंडरी स्कूल छाया रहा
इंटर जोन मुकाबले में हट्ट हायर सेकेंडरी स्कूल छाया रहा

संवाद सहयोगी, बसोहली: माडल हायर सेकेंडरी स्कूल में इंटर जोनलस्तरीय खेल मुकाबला खेल विभाग की ओर से करवाया गया।

अंडर-17 वर्ग के 100 मीटर दौड़ में गांव रैहण के मोहम्मद मुश्ताक प्रथम, राजेश सिंह मिडिल स्कूल शाहरा द्वितीय व मिडिल स्कूल बंजी के जीवन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह, 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर शीतल वर्मा हाई स्कूल सांधर, दूसरे स्थान पर सुरजीत कुमार रैहण मिडिल स्कूल एवं तीसरे स्थान पर मोहम्मद हनीफ मिडिल स्कूल रैहण रहे, जबकि 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर आदित्य कुमार मिडिल स्कूल शाहरा एवं दूसरे स्थान पर मंगल सिंह मिडिल स्कूल रैहण रहे।

अंडर-17 वर्ग के सौ मीटर मुकाबले में प्रथम स्थान पर काव्या शर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल हट्ट, दूसरे स्थान पर जतिन बलौरिया हाई स्कूल पलाख एवं तीसरे स्थान पर सतपाल हाई स्कूल जानु रहे, जबकि 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर हरीश कुमार हाई स्कूल पलाख, दूसरे स्थान पर लवदीप सिंह हाई स्कूल सांधर एवं तीसरे स्थान पर हरीश सिंह माडल हायर सेकेंडरी स्कूल बसोहली रहे। 400 मीटर दौड़ मुकाबले में प्रथम स्थान पर गोविद सिंह पलाख रहे, जबकि 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर शहंशाह हायर सेकेंडरी स्कूल हट्ट, दूसरे स्थान पर रोहित सिंह हाई स्कूल सांधर एवं तीसरे स्थान पर अक्षय कुमार हाई स्कूल द्रमण रहे।

1500 मीटर दौड़ मुकाबले में पंकज कुमार हायर सेकेंडरी स्कूल हट्ट पहले व दूसरे स्थान पर राहुल ठाकुर हाई स्कूल द्रमण व तीसरे स्थान पर वंश कुमार पलाही रहे, तीन हजार मीटर दौड़ मुकाबले में वंश सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल हट्ट प्रथम रहे, जबकि पांच मीटर दौड़ में अशोक कुमार हायर सेकेंडरी स्कूल हट्ट प्रथम एवं दूसरे स्थान पर रोहित सिंह हाई स्कूल सांधर रहे। अंडर-19 वर्ग में 100 मीटर दौड़ मुकाबले में योशी ठाकुर हायर सेकेंडरी स्कूल बसोहली प्रथम स्थान पर रहे, जबकि 200 मीटर मुकाबले में प्रथम स्थान पर मोहित कुमार हायर सेकेंडरी स्कूल हट्ट दूसरे स्थान पर पवन कुमार माडल हायर सेकेंडरी स्कूल बसोहली रहे। 400 मीटर के दौड़ मुकाबले में प्रथम स्थान पर विशाल कुमार हायर सेकेंडरी स्कूल हट्ट व दूसरे स्थान पर गगन सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल बसोहली रहे, जबकि 1500 मीटर के दौड़ मुकाबले में अर्जुन सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल हट्ट एवं दूसरे स्थान पर अमित सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल बसोहली रहे। तीन हजार मीटर दौड़ मुकाबले में पवन कुमार हायर सेकेंडरी स्कूल बसोहली प्रथम स्थान पर रहे, जबकि पांच हजार मीटर दौड़ मुकाबले में अभिजीत सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल हट्ट प्रथम स्थान पर रहे। जैवलियन अंडर-19 में अभिजीत सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल हट्ट प्रथम स्थान पर और दूसरे स्थान पर सुरेंद्र सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल हट्ट एवं तीसरे स्थान पर संतोष कुमार माडल हायर सेकेंडरी स्कूल बसोहली रहे।

शाटपुट में पहले स्थान पर अंकिश कुमार हायर सेकेंडरी स्कूल बसोहली और दूसरे स्थान पर सुरेंद्र सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल हट्ट रहे। इस अवसर पर माडल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य डा. रमण शर्मा भी उपस्थित थे, जिन्होंने बढ़ चढ़ कर खेलों में भाग लेने के प्रति किया।

chat bot
आपका साथी