हीरानगर में खरीद केंद्र नहीं खुलने से किसान परेशान

संवाद सहयोगी हीरानगर धान खरीद के लिए मढीन के बलासा खू पजोयाल नगरी आदि स्थानों पर खोली गइ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 04:33 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 04:33 AM (IST)
हीरानगर में खरीद केंद्र नहीं खुलने से किसान परेशान
हीरानगर में खरीद केंद्र नहीं खुलने से किसान परेशान

संवाद सहयोगी, हीरानगर : धान खरीद के लिए मढीन के बलासा खू, पजोयाल, नगरी आदि स्थानों पर खोली गई मंडियों में खरीद शुरू हो गई है। बलासा खू में चक शामा के किसान मंगलवार को धान लेकर मंडी में पहुंचे। हालाकि, कृषि विभाग ने मढीन, कूंदाचक, छनरोडिया, पल्ली, नगरी, पजोयाल आदि स्थानों पर मंडिया खोल रखी हैं, लेकिन अभी तक बलासा खू, नगरी और पजोयाल में ही खरीद शुरू हुई है। यहां पर 300 क्विंटल धान खरीदा गया है और 600 के करीब किसान अपनी रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।

वहीं, हीरानगर ब्लाक में मंडी नहीं खुलने से किसानों को धान बेचने में दिक्कत आ रही है। किसान द्वारिकानाथ, जगदीश राज व संजीव कुमार का कहना है कि हीरानगर ब्लाक में मंडी नहीं है। अगर वह मढीन के बलासा खू मंडी में रजिस्ट्रेशन करवाने जाते हैं तो वहा पर उनकी रजिस्ट्रेशन नहीं होती। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग को हीरानगर में भी मंडी खोलनी चाहिए थी, ताकि किसान वहा पर धान बेच सकते। इस संबंध में कृषि विभाग के जिला अधिकारी राजू महाजन का कहना है कि हीरानगर में मंडी खोलने के लिए जमीन नहीं मिली थी। किसान हीरानगर जोनल अधिकारी के कार्यालय में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा कर मढीन मंडी में धान बेच सकते हैं। उन्होंने कहा कि मढीन के बलासा खू, नगरी, पजोयाल मंडियों में धान आना शुरू हो गया है। 300 क्विंटल के करीब खरीद हो चुकी है और 600 से ज्यादा किसान रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। अन्य मंडियों में भी एक दो दिन के अंदर धान आना शुरू हो जाएगा। कुछ गावों में कटाई शुरू नहीं होने की वजह से खरीद शुरू नहीं हो पाई थी।

chat bot
आपका साथी