सर्दी बढ़ने पर भी नहीं खत्म हो रहा डेंगू का डंक

जागरण संवाददाता कठुआ ठंड बढ़ने के बाद भी डेंगू मच्छर का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। पहली

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 04:26 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 04:26 AM (IST)
सर्दी बढ़ने पर भी नहीं खत्म हो रहा डेंगू का डंक
सर्दी बढ़ने पर भी नहीं खत्म हो रहा डेंगू का डंक

जागरण संवाददाता, कठुआ: ठंड बढ़ने के बाद भी डेंगू मच्छर का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। पहली बार ऐसा देखा जा रहा कि दिसंबर में पड़ने वाले ठंड में भी डेंगू के डंक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा लगा रहा है कि डेंगू का मच्छर मजबूत हो गया है। बहरहाल यह जाच का विषय है। फिलहाल कठुआ जिले में बुधवार को डेंगू के दो और मामले आए, जबकि मंगलवार को 4 मामले आए थे। अब जिले में डेंगू से करीब 325 मरीज पीड़ित हैं। इसके कारण डाक्टर भी आश्चर्य कर रहे हैं कि ठंड के मौसम में डेंगू के मरीज मिलने का क्रम जारी क्यों हैं।

बुधवार को दो और मरीजों के मिलने के बाद जिले में डेंगू मरीजों की संख्या अब 325 पहुंच गया है जो कि चिंता का विषय बन गया है। जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार किए जा रहे प्रयास के बावजूद डेंगू के मामलों में कोई कमी नही आ रही है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक कर रही। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल सदस्यों ने लोगों को अपने घरों के आसपास किसी भी तरह के पानी को जमा न होने देने की अपील की। वहीं डेंगू प्रभावित इलाकों में एंटी लारवा दवा का छिड़काव किया। सबसे ज्यादा डेंगू से प्रभावित गोविंदसर गाव के ग्रामीणों की माने तो गाव में डेंगू के ज्यादा मामले आने का मुख्य कारण आम लोगों में जागरूकता का अभाव है। शुरुआती दौर में मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवा का छिड़काव करवाया गया था। इसके बाद भी लोगों ने अपने घरों के आसपास जमा होने वाले पानी को हटाने के लिए पहल नही की। वहीं गाव में सफाई व्यवस्था और नालियों का उचित प्रबंधन न होना भी डेंगू के प्रसार का कारण बना है।

chat bot
आपका साथी