जिले में कम नहीं हो रहा डेंगू का प्रकोप

जागरण संवाददाता कठुआ जिले में सर्दी बढ़ने के बाद भी डेंगू के नए मामले आने का क्रम जारी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 04:36 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 04:36 AM (IST)
जिले में कम नहीं हो रहा डेंगू का प्रकोप
जिले में कम नहीं हो रहा डेंगू का प्रकोप

जागरण संवाददाता, कठुआ: जिले में सर्दी बढ़ने के बाद भी डेंगू के नए मामले आने का क्रम जारी है। वीरवार को फिर तीन मामले आने से डेंगू मरीजों की संख्या अब 310 का आंकड़ा पार कर गया जो कि चिता का विषय है। गर्मी के मौसम में फैलने वाले मच्छर के प्रकोप से फैलने वाला डेंगू सर्दी में दम तोड़ने लगता है, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि सर्दी के मौसम में भी डेंगू डंक मार रहा है।

विभाग ने पिछले तीन महीनों से जारी डेंगू के प्रकोप से किसी भी मरीज के मरने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन गैर अधिकारिक सूत्रों के अनुसार आधा दर्जन के करीब डेंगू पीड़ितों की मौत हो चुकी है। डेंगू के पीड़ित होने पर ज्यादातर लोग सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के बजाय निजी अस्पतालों में कराते हैं। ऐसे में वहां किसी की मौत हो जाए तो विभाग अपने रिकॉर्ड में दर्ज नहीं करता। सीएमओ डॉ. अशोक चौधरी का कहना है कि डेंगू के इस बार मामले ज्यादा आए हैं, जहां भी मामले आ रहे हैं, वहां पर अलग-अलग टीमें वहां जाकर साइफीनोथ्रीन का स्प्रे कर रही है। इसके अलावा लोगों को इसके फैलने के कारणों के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। मुख्यत: डेंगू खड़े पानी में बनता है, उसे घरों व आसपास क्षेत्र से हटा देना चाहिए, लेकिन कई घरों में लोगों के कूलरो में गर्मी के मौसम का जमा पानी देखा गया है। उससे डेंगू फैलने की आशंका ज्यादा होती है। इसलिए आम लोगों को भी सतर्क रहने की जरुरत है।

chat bot
आपका साथी