रियाड-बग्गन मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाने की माग

संवाद सहयोगी बिलावर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं को सुनने और उसके समाधान के लिए प्रश्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 05:17 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 05:17 AM (IST)
रियाड-बग्गन मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाने की माग
रियाड-बग्गन मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाने की माग

संवाद सहयोगी, बिलावर: ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं को सुनने और उसके समाधान के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास हो, इसके लिए बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एडीसी संदेश कुमार शर्मा ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं।

इस मौके पर अप्पर बग्गन ए के सरपंच मक्खन लाल जंबोरिया ने रियाड से बग्गन तक चल रहे सड़क के निर्माण कार्य का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिछले सात वर्षो से काम करवाया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, इसलिए माग है कि पीएमजीएसवाई विभाग सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाए। डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन अशोक कुमार सपोलिया ने विभिन्न पंचायतों में पेयजल संकट की समस्या को उठाते हुए कहा कि मौजूदा समय में जल शक्ति विभाग की लचर कार्यप्रणाली के कारण अधिकांश क्षेत्रों में पानी की समस्या काफी गंभीर रूप धारण कर चुकी है। लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों में विभाग के प्रति गुस्सा बढ़ रहा है, जो कभी भी फूट सकता है। माग है कि जनता की सड़कों पर उतरने से पहले ही जल शक्ति विभाग पेयजल समस्याओं का समाधान करें। साथ ही कहा कि बिलावर में बिजली विभाग अघौषित कटौती कर रहा है। इसके अलावा लो वोल्टेज की समस्या से भी लोग परेशान हैं। एडीसी संदेश कुमार शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के लिए निर्देश दिया। ब्लॉक दिवस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी