सड़क पर लगे मिट्टंी के ढेर हटवाने को लेकर एसडीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

संवाद सहयोगी हीरानगर चकडा- गंगूचक सड़क पर लगे मिट्टी के ढेर नहीं हटाने से स्थानीय लोगों में पी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 04:27 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 04:27 AM (IST)
सड़क पर लगे मिट्टंी के ढेर हटवाने को लेकर एसडीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल
सड़क पर लगे मिट्टंी के ढेर हटवाने को लेकर एसडीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

संवाद सहयोगी, हीरानगर : चकडा- गंगूचक सड़क पर लगे मिट्टी के ढेर नहीं हटाने से स्थानीय लोगों में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है। शनिवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल म्यूनिसिपल कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट विजय शर्मा के नेतृत्व में एसडीएम राकेश कुमार से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया।

ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी ने चकडा, चक भगवाना तक डेढ़ किलोमीटर सड़क पर तारकोल बिछाने के लिए टैंडर लगा रखा है। अब ठेकेदार ने काम भी शुरू कर दिया है, लेकिन हायर सेकेंडरी स्कूल से मुख्य चौक के बीच 100 मीटर भाग को छोड़ दिया गया है जो सब से ज्यादा खराब जगह थी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने सड़क के किनारे पर मिट्टी, गोबर के ढेर लगा रखे हैं और बारिश के दौरान पानी की निकासी नहीं होती। सारा पानी सड़क के बीच जमा हो जाता है। लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत आती है। ग्रामीणों का कहना है कि काम शुरू करवाने से पहले विभाग को सड़क के किनारे पर लगे ढेर साफ करवाने चाहिए थे, लेकिन विभाग ने ऐसा करने के बजाए काम आगे से शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है तो उनके खिलाफ कारवाही की जानी चाहिए। वहीं लोगों को आश्वस्त करते हुए एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि पीडब्ल्यूडी ने भी उन्हें समस्या से अवगत कराया है। सोमवार को वे मौके पर जाकर समाधान करवाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में रमेश चंद्र, अश्विनी कुमार, राज कुमार, नंबरदार सूरज प्रकाश आदि भी शामिल थे। वहीं पीडब्ल्यूडी के एईई राजेश कुमार का कहना है कि उन्होंने लोगों को चकडा सड़क पर लगे ढेर हटाने के लिए कहा था, लेकिन लोग नहीं मानते। इस कारण वहा पर काम रोक दिया गया था। अगर लोग मानते हैं तो वहा पर भी तारकोल बिछा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी