रामायण उत्सव देखने को उमड़ी लोगों की भीड़

संवाद सहयोगी रामकोट कस्बे में आयोजित एक दिवस रामायण उत्सव में इस बार भी विभिन्न स्थानों से पहु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:15 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:15 AM (IST)
रामायण उत्सव देखने को उमड़ी लोगों की भीड़
रामायण उत्सव देखने को उमड़ी लोगों की भीड़

संवाद सहयोगी, रामकोट: कस्बे में आयोजित एक दिवस रामायण उत्सव में इस बार भी विभिन्न स्थानों से पहुंची छह क्लबों ने भाग लिया। शुक्रवार रात श्री रघुनाथ रामलीला एंड ड्रामाटिक क्लब रामकोट द्वारा आयोजित इस उत्सव में करीब दो हजार लोगों ने कलाकारों द्वारा दी गई अभिनय प्रस्तुति का भरपूर आनंद उठाया।

मेजबान क्लब द्वारा श्री गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बीडीसी चेयरमैन अभय खजूरिया द्वारा दीप प्रच्वलित किया गया। पहली प्रस्तुति रामलीला क्लब कूटा द्वारा दशरथ श्रवण कुमार संवाद से शुरू की गई। दृश्य में श्रवण के माता पिता शातनु ज्ञानवती विलाप ने लोगों को भावुक कर दिया। इसके बाद श्री राम नाटक सभा चेरिटेबल ट्रस्ट नगरी परोल द्वारा दी गई प्रस्तुति में सीता हरण का दृश्य प्रस्तुत किया। रावण द्वारा सीता हरने का दृश्य मनमोहक रहा। तीसरी प्रस्तुति में रामलीला क्लब मढ़ीन द्वारा ऋषि मार्कण्डेय यमराज का दृश्य दर्शाया गया। इस दृश्य में भगवान के प्रति अटल विश्वास और भक्ति का उपदेश दिया गया। उसके बाद राम नाटक सभा कठुआ द्वारा सीता हरण के समय लक्ष्मण सीता संवाद और रामलीला क्लब पटेल नगर कठुआ द्वारा प्रस्तुत राम लक्ष्मण शबरी के दृश्य ने लोगों को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। अंत में राम नाटक संस्था गुड़ा मेहता द्वारा प्रस्तुत रावण अंगद संवाद की दर्शकों द्वारा कॉफी सराहना की गई। रात नौ बजे शुरू हुआ उत्सव देर रात दो बजे तक जारी रहा। बीडीसी चेयरमैन अभय खजुरिया और मेजबान क्लब के प्रधान राजेश गुप्ता द्वारा सभी क्लब के प्रधानों को अंग वस्त्र और मोमेंटो प्रदान किए गए। मेहमान क्लब के प्रधानों और कलाकारों द्वारा मेजबान क्लब द्वारा दिए गए सहयोग और व्यवस्था की सराहना की।

chat bot
आपका साथी