कैंसर अस्पताल की जमीन के चयन में करें सहयोग : डा. जितेंद्र

जागरण संवाददाता कठुआ जिले में कैंसर अस्पताल के निर्माण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 04:56 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 04:56 AM (IST)
कैंसर अस्पताल की जमीन के चयन में करें सहयोग : डा. जितेंद्र
कैंसर अस्पताल की जमीन के चयन में करें सहयोग : डा. जितेंद्र

जागरण संवाददाता, कठुआ : जिले में कैंसर अस्पताल के निर्माण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए प्रशासन जहां भी उचित स्थान पर जमीन का चयन शुरू करे, जिला विकास परिषद के चेयरमैन महान सिंह एवं वाइस चेयरमैन रघुनंदन सिंह बबलू भी सहयोग करें, ताकि जल्द इसका काम हो और फिर निर्माण व मंजूरी के लिए अगली प्रक्रिया शुरू की जा सके। यह बात पीएमओ में राज्यमंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कठुआ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

डा. जितेंद्र सिंह ने कहा कि कैंसर अस्पताल के लिए वो प्रयासरत हैं। हालांकि जिले के लोगों की इसके लिए मांग नहीं रही है, लेकिन हमने कभी भी कठुआ जिले में ये सोच कर सुविधाएं नहीं दी कि लोग मांग करें। उन्होंने हमेशा ऐसी सोच महान राष्ट्रवादी पं. दीनदयाल उपाध्याय से प्रेरणा लेकर बनाने का प्रयास किया, ताकि आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी हर सुविधा का लाभ हो। जैसे किड़ियां गंडयाल में पुल का निर्माण किया गया है, ये सोच कर नहीं कि वहां से उन्हें राजनीतिक लाभ होगा, बल्कि ये सोच कर कि आजादी के बाद जिले की दो पंचायतें जो रावी दरिया पर पुल न होने के कारण जम्मू कश्मीर से सीधे सड़क संपर्क से नहीं जुड़ी हैं, उनको सुविधा मिले। हमने संगठन में सीखा है कि कहां विकास करना है। ये हमें सिखाया जाता है। विकास के मामले में राजनीति से हटकर जनता की जरूरतों को देखा जाना चाहिए। यही तो है सेवा समर्पण की भावना, जो भाजपा संगठन में सीखी जाती है।

chat bot
आपका साथी