युवक की निर्मम पिटाई, वीडियो काल से शिकायत

संवाद सहयोगी बसोहली महानपुर तहसील के गांव चनेरा के वार्ड दो के ग्रामीण एक युवक की निर्म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 04:56 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 04:56 AM (IST)
युवक की निर्मम पिटाई, वीडियो काल से शिकायत
युवक की निर्मम पिटाई, वीडियो काल से शिकायत

संवाद सहयोगी, बसोहली: महानपुर तहसील के गांव चनेरा के वार्ड दो के ग्रामीण एक युवक की निर्मम पिटाई से काफी दहशत में है, जिसके कारण परेशान ग्रामीणों ने एडीसी तिलक राज थापा से वीडियो काल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। इस दौरान एडीसी से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों में आरोपित के खिलाफ कार्रवाई होने की उम्मीद जगी है।

बताया जाता है कि आपसी रंजिश को लेकर दोनों युवकों में मारपीट हुई थी, जिसके बाद एक पक्ष धरना देने की तैयारी करने लगे, तभी वीडियो काल कर एडीसी से बातचीत कर ली। इसके कारण धरना देने का कार्यक्रम स्थगित कर देना पड़ा। धरना देने जा रहे ग्रामीणों का आरोप है कि कश्मीर के एक युवा साद्दिक, जो कि गांव में ही रहता है, उसने गांव के एक युवक की निर्मम पिटाई की, जिसके बाद शनिवार को चनेरा के ग्रामीणों ने एडीसी से वीडियो काल कर शिकायत दर्ज करवाई की गांव के कुछ लोग काफी दहशत में है। आरोप है कि ग्रामीण प्रीतम चंद पुत्र बिदू को कुछ लोगों ने इतना ज्यादा मारा है कि वह मेडिकल कालेज कठुआ में उपचाराधीन है। अगर मामले पर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो आरोपितों के हौसले बढ़ जाएंगे, इससे ग्रामीणों को गांव में रहना मुश्किल हो जाएगा। वीडियो काल से बातचीत होने के बाद एडीसी ने एसएसपी के साथ विचार-विमर्श करने के उपरांत वीडियो कांफ्रेंस से ही क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी और तदनुसार शिकायत का निवारण किया जाएगा। साथ ही कहा कि आने वाले बुधवार को चनेरा में एक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। एसएसपी से भी बात की गई है कि आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, ताकि नियमानुसार गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि एसएसपी जल्द ही इस संदर्भ में कार्रवाई करेंगे। बहरहाल, एडीसी से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही आरोपित जेल की सलाखों के पीछे होगा। साथ ही पुलिस स्टेशन बसोहली को भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

chat bot
आपका साथी