प्रशासन ने देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया झडा दिवस

संवाद सहयोगी कठुआ/रामकोट जिलेभर में आ‌र्म्ड फोर्सेज फ्लेग डे यानि सशस्त्र झंडा दिवस मनाया ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 04:22 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 04:22 AM (IST)
प्रशासन ने देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया झडा दिवस
प्रशासन ने देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया झडा दिवस

संवाद सहयोगी, कठुआ/रामकोट : जिलेभर में आ‌र्म्ड फोर्सेज फ्लेग डे यानि सशस्त्र झंडा दिवस मनाया गया। कठुआ शहर में विद्यार्थियों ने शहीद सैनिकों के परिवारों के कल्याण के लिए राहगीरों से चंदा जुटाया। इससे पहले चंदा जुटाने की मुहिम की शुरुआत जिला उपायुक्त राहुल के कंधे पर झंडा लगाकर शुरुआत की। इस मौके को चिह्नित करने के लिए सभी जिला और क्षेत्रीय अधिकारी, एनसीसी कैडेट, पूर्व सैनिक और जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, कठुआ के अधिकारी एकत्रित हुए, जहा डीसी राहुल यादव ने सशस्त्र सेना झडा दिवस के अवसर पर प्रकाश डाला।

डीसी ने सशस्त्र सेना झडा दिवस मनाने के महत्व के बारे में बताया कि यह दिन वर्दी में पुरुषों, पूर्व सैनिकों, बहादुर सैनिकों और उनके परिवारों द्वारा दिए गए बलिदानों को स्वीकार करने और सम्मान करने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि सेना कर्मियों, युद्ध विधवाओं और उनके आश्रितों की भलाई और कल्याण के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए हर साल यह दिवस मनाया जाता है।

डीसी ने सभी लोगों से सशस्त्र सेना झडा दिवस कोष में उदारतापूर्वक योगदान देने का आह्वान करते हुए कहा कि एकत्र किए गए चंदे को एक नेक काम के लिए खर्च किया जाएगा। उन्होंने सभी नागरिकों को सशस्त्र बलों के प्रति उचित संकेत देने के लिए प्रेरित करके एक सुंदर कोष बनाने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर, कैडेटों और अधिकारियों ने सशस्त्र बलों के कर्मियों और उनके परिवारों की देखभाल करने के लिए नागरिकों में जिम्मेदारी और गर्व की भावना पैदा करने के लिए दानदाताओं को बदले में छोटे झडे लगाए और वितरित किए।

इसी तरह, रामकोट के माडल हायर सेकेंडरी स्कूल में आ‌र्म्ड फोर्स डे के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने की। मौके पर एनसीसी अधिकारी विकास मल्गोत्रा और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य राजेश ने सेनानियों के प्रति अपने विचार व्यक्त किए और उनकी हर संभव सहायता के लिए अग्रसर रहने की अपील की। एनसीसी कैडेटों और छात्रों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। उन्होंने भी सेनानियों के प्रति विचार व्यक्त किए। इस मौके पर सेनानियों के लिए चंदा भी एकत्र किया गया।

chat bot
आपका साथी