लगेट में होगा 900 कनाल भूमि पर नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित

राकेश शर्मा कठुआ राज्य के पुर्नगठन के बाद जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 05:07 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 05:07 AM (IST)
लगेट में होगा 900 कनाल भूमि पर नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित
लगेट में होगा 900 कनाल भूमि पर नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित

राकेश शर्मा, कठुआ: राज्य के पुर्नगठन के बाद जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयास तेजी से जारी है। पहले से ही 3500 कनाल में फैले घाटी गांव स्थित सिडको कांप्लेक्स में उद्योग लगाने के लिए निवेशकों को जहां पर्याप्त सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है, वहीं अब एक और नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की योजना को अंजाम दिया जा रहा है। नया औद्योगिक क्षेत्र जिला मुख्यालय से सटे लगेट मोड़ के पास स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए बकायदा 900 कनाल भूमि का अधिग्रहण भी कर लिया गया है। नए औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने का जिम्मा सिकॉप को दिया गया है।

जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र बनने से उद्योगपतियों को कई सुविधाएं मिल सकती है। इसके चलते लगेट मोड़ में यह दूसरा सरकार द्वारा चिन्हित औद्योगिक क्षेत्र बनेगा। लगेट मोड़ के पास बनने वाले नये औद्योगिक क्षेत्र के साथ ही निजी भूमि पर पहले से ही एक औद्योगिक क्षेत्र है, जहां पर दो दशक में दर्जनों बड़े उद्योग स्थापित हुए हैं। इसमें कुछ दूसरे राज्यों के उद्योगपतियों ने भी निवेश किया है, हालांकि, कुछ बंद भी हो चुके हैं।

जिला उद्योग केंद्र द्वारा निजी भूमि में भी विभिन्न राज्यों के उद्योपतियों को सुविधाएं दी गई थी, लेकिन उस तरह से क्षेत्र विकसित नहीं हो पाया। इसके चलते जो उद्योग लगे, उनमें से कई बंद हो गए। अब सरकार अपने स्तर पर 900 कनाल भूमि अधिग्रहण करनया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करेगी, ताकि प्रदेश के मुख्य द्वार से सटे क्षेत्र में अन्य राज्यों के निवेशकों को आकर्षित किया जा सके। इससे औद्योगिककरण को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

इसी उद्देश्य से सरकार जिला कठुआ में औद्योगिकरण को बढ़ावा देने के लिए लगी है, जिसका उदाहरण घाटी सिडको कांप्लेक्स है, जो 3500 कनाल में फैला है। वहां पर उद्योगपतियों को सभी सुविधाए उपलब्ध कराई गई हैं। उसी से सटे बुद्धि के पास ड्राइपोर्ट भी बनाया जा रहा है, जिसके लिए भी भूमि का अधिग्रहण हो चुका है।

बहरहाल, घाटी में 45 करोड़ का बायोटेक पार्क का निर्माण भी अंतिम दौर में है। इसके बाद लगेट में भी औद्योगिक क्षेत्र स्थापित हो जाने से जिला उद्योगों का हब बनेगा, क्योंकि पंजाब से सटे होने का फायदा भी मिलेगा। बाक्स----

दो बड़े औद्योगिक क्षेत्र में 300 के करीब चल रहे हैं उद्योग

घाटी के अलावा हटली मोड़ स्थित गोविदसर क्षेत्र में स्थित मरोली में भी सिडको का औद्योगिक क्षेत्र है। दोनों क्षेत्रों में 300 के करीब उद्योग हैं, जहां पर 20 हजार के करीब लोगों को रोजगार मिला हुआ है। सरकार का प्रयास है कि इस तरह के और उद्योग स्थापित कर रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएं। कोटस---

लगेट मोड़ में नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए 900 कनाल भूमि का अधिग्रहण हो चुका है। अब इस क्षेत्र को सिकॉप विकसित करेगा, अभी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हुई है

-प्रेम सिंह, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, कठुआ

chat bot
आपका साथी