ट्रक में विशेष केबिन बना तस्करी कर ले जा रहे 17 पशु कराए मुक्त

जागरण संवाददाताकठुआ जिला पुलिस द्वारा आए दिन पशु तस्करी के मामले विफल करने के बाद भी त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:46 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:46 AM (IST)
ट्रक में विशेष केबिन बना तस्करी कर ले जा रहे 17 पशु कराए मुक्त
ट्रक में विशेष केबिन बना तस्करी कर ले जा रहे 17 पशु कराए मुक्त

जागरण संवाददाता,कठुआ : जिला पुलिस द्वारा आए दिन पशु तस्करी के मामले विफल करने के बाद भी तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं।जिसमें तस्कर भी नई रणनीति के तहत विभिन्न हथकंडे अपनाकर तस्करी के धंधे को जारी रखे हुए हैं। इसी क्त्रम में जिला पुलिस ने एसएसपी रमेश चंद्र कोतवाल के निर्देश पर काम करते हुए मंगलवार एक और तस्करों के एक और प्रयास को विफल बनाने में सफलता पाई है।जिसमें एसडीपीओ बॉर्डर संचित महाजन की देखरेख में दयालाचक के पास तरनाह पुल पर लगाए गए नाके के दौरान हीरानगर पुलिस के इंस्पेक्टर थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने ट्रक में छिपाकर ले जाए जा रहे 17 गोवंश को तस्करों से बचाया।इसमें एक तस्कर को गिरफ्तार किया और तस्करी के प्रयुक्त वाहन जेके02एआर-9187 जब्त कर लिया।ट्रक को गोरा नाम का व्यक्ति चला रहा था। जिसके साथ भाग हुसैन उर्फ भागू पुत्र नामी निवासी हरिया चक तहसील मढ़ीन भी था।जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। जब की इस कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक पुलिस दल को देखकर भागने में सफल हो गया। उक्त वाहन की जाच के दौरान उसमें 17 गायें भरी हुई पाई गईं। जिन्हें ट्रक में बाडी के पीछे बनाए गए विशेष कैबिन में छिपाया हुआ था,उसके ऊपर तिरपाल डालकर रेज बजरी की एक तह डाली थी ताकि चेक करने पर उपर से उसमें रेत लोड दिखे। इस मामले में संज्ञान लेते हुए तस्कर के खिलाफ धारा 188 के तहत थाना हीरानगर में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जाच की गई है। जिला पुलिस ने पुलिस के साथ गो तस्करी के बारे में जानकारी साझा करने के लिए लोगों को सहयोग करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी