क्रिकेट व जूडो के ट्रायल में 133 खिलाड़ियों का चयन

संवाद सहयोगी कठुआ/हीरानगर/बसोहली युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से आयोजित सभी 12 जोन में इं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 12:36 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 12:36 AM (IST)
क्रिकेट व जूडो के ट्रायल में 133 खिलाड़ियों का चयन
क्रिकेट व जूडो के ट्रायल में 133 खिलाड़ियों का चयन

संवाद सहयोगी, कठुआ/हीरानगर/बसोहली : युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से आयोजित सभी 12 जोन में इंटर स्कूल खेल टूर्नामेंट में मंगलवार को क्रिकेट व जूडो के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। इस दौरान 133 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इसमें अंडर-14,17 एवं 19 उम्र वर्ग के लड़कों का चयन किया गया।

अंडर-14 क्रिकेट में 20, अंडर-19 में 80, जूडो अंडर- 14 में 8,अंडर 17 में 7, अंडर-19 में 7 और लडकियों में अंडर-14 के क्रिकेट में 1, अंडर-17 में 1, अंडर-19 में एक खिलाड़ी का चयन किया गया। इसी तरह वूशु में लड़कों के अंडर- 14 में कोई नहीं, अंडर-17 में 1, अंडर-19 में 1 और लड़कियों के अंडर-14 में कोई नहीं, अंडर- 17 में भी कोई नहीं, जबकि अंडर-19 में 2 का चयन किया गया। युवा सेवाएं सेवा एवं खेल अधिकारी कठुआ सुनील कुमार की उपस्थिति में खिलाड़ियों का चयन हुआ। विभाग के जिला प्रवक्ता मोहन लाल डब्ब ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को अब अगली प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका मिलेगा।

उधर, इंटर स्कूल जोनल स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न स्कूलों के बीच खेल मुकाबले करवाए गए। हीरानगर व सलन जोन के मैच में हीरानगर स्टेडियम में अंडर- 19 वर्ग के बच्चों के क्रिकेट के ट्रायल करवाए गए, जिसमें बीस बच्चों को आगे खेलने के लिए चुना गया।

कैरम बोर्ड मुकाबले में अंडर 14 वर्ग में इनफेंट जीजस हायर सेकेंडरी स्कूल हीरानगर के रश्मि सडोतरा पहले स्थान पर रहे, जबकि अंडर-19 वर्ग में इसी स्कूल के आर्यन सडोतरा और अंडर- 17 वर्ग में हाई स्कूल कडियाला के शुभम सेनी पहले स्थान पर रहे। वहीं, सलन जोन में शार्ट पुट मुकाबले के अंडर-14 जतिन शर्मा, अंडर- 17 में वरूण सिंह, अंडर-19 वर्ग में विक्रम पहले स्थान पर रहे। ऊंची कूद में अंडर-14 वर्ग में मोहम्मद अली, अंडर- 17 वर्ग में पंकज सिंह, अंडर- 19 वर्ग में इलियास अली पहले स्थान पर रहे। सौ मीटर दौड़ में अंडर-14 वर्ग में शरद कुमार, अंडर-17 वर्ग में रविंद्र सिंह, अंडर-19 वर्ग में हरिश सिंह पहले स्थान पर रहे।

लंबी कूद में अंडर-14 वर्ग जयकरण, अंडर-17 वर्ग में जतिन सिंह, अंडर- 19 वर्ग में हर्ष सिंह पहले स्थान पर रहे। हीरानगर में सभी मैच जेडइपीओ योग राज शर्मा की देखरेख में करवाए गए।

इसी तरह, बसोहली के माडल हायर सेकेंडरी स्कूल में जेडइपीओ तारा सिंह के नेतृत्व में चल रही इंटर जोनल स्कूल खेल मुकाबले में मंगलवार को फुटबाल, रेसलिंग और पेंटिग के मुकाबले करवाए गए। इन खेलों में इंटर स्कूल अंडर-14, अंडर-17 और अंडर- 19 के 50 छात्रों ने भाग लिया। अंडर- 14 लड़कों में 16, अंडर-17 लड़कों के वर्ग में 25, अंडर-19 वर्ग में 9 लड़कों ने भाग लिया। फुटबाल के मैच में अंडर-17 वर्ग में हाई स्कूल साधर का मुकाबला हायर सेकेंडरी स्कूल बसोहली के बीच हुआ, जिसमें हायर सेकेंडरी स्कूल बसोहली की टीम विजेता रही। वहीं, अंडर-19 में भी हायर सेकेंडरी स्कूल बसोहली की टीम जिला स्तर के मुकाबलों के लिए चुनी गई।

पेंटिग मुकाबला में बारला चौगान स्कूल और घगरोड स्कूल में हुआ, जिसमें बारला चौगान ने जीत हासिल की।

chat bot
आपका साथी