दिव्यांगों और बुजुर्गो के लिए लगाया गया शिविर

संवाद सहयोगी बसोहली विकलांग व्यक्तियों एवं बुजुर्ग नागरिकों को राष्ट्रीय वायोश्री योजना क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 07:55 PM (IST) Updated:Wed, 21 Aug 2019 01:42 AM (IST)
दिव्यांगों और बुजुर्गो के लिए लगाया गया शिविर
दिव्यांगों और बुजुर्गो के लिए लगाया गया शिविर

संवाद सहयोगी, बसोहली: विकलांग व्यक्तियों एवं बुजुर्ग नागरिकों को राष्ट्रीय वायोश्री योजना के अंतर्गत लाभ देने के उद्देश्य से उप जिला अस्पताल बसोहली में एक शिविर लगाया गया, जिसमें 800 के करीब विकलांग एवं वरिष्ठ नागरिकों का चेकअप किया गया।

समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से समाज के वरिष्ठ एवं विकलांग व्यक्तियों ने आज इस शिविर में भाग लेकर लाभ उठाया। बीएमओ बसोहली अनुराधा शर्मा, समाज कल्याण विभाग की अंजली शर्मा के नेतृत्व में और सीएमओ कठुआ की देखरेख में इस शिविर में लाभ उठाने के लिये लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली। कई काउंटर लगाये गये थे, जिनमें पंजीकरण एवं स्वास्थ्य चेकअप किया जा रहा था। इस अवसर पर इएनटी, आंखों के, मेडिसन देने वाले डॉक्टर, हड्डियों, बच्चों, के डाक्टरों ने सभी रोगियों की जांच की। संयुक्त शिविर में 20 व्हील चेयर, चलने वाली छडि़यां,बैसाखियां,वॉकर आदि 60 लोगों को उपलब्ध करवाये गये। इस अवसर पर डाक्टरों ने बताया कि यह सब उपकरण बहुत महंगे हैं और सरकार द्वारा निशुल्क प्रदान करवाये जा रहे हैं। दिव्यांगों ने भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये आनलाइन पंजिकरण करवाना शुरू किया जिस कारण कस्बे के साइबर कैफे पर दिन भर भीड़ देखने को मिली।

chat bot
आपका साथी