सीमावर्ती गांवों की समस्या से कराया अवगत

क्षेत्र समस्याओं से अवगत करायाक्षेत्र समस्याओं से अवगत करायाक्षेत्र समस्याओं से अवगत करायाक्षेत्र समस्याओं से अवगत करायाक्षेत्र समस्याओं से अवगत कराया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:14 AM (IST)
सीमावर्ती गांवों की समस्या से कराया अवगत
सीमावर्ती गांवों की समस्या से कराया अवगत

संवाद सहयोगी, हीरानगर : क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराने के लिए बुधवार को घगवाल से बीडीसी चेयरमैन विजय टगोतरा, मढीन से बीडीसी चेयरमैन करण कुमार की अगुवाई में सरपंचों व पंचो का एक शिष्टमंडल उप राज्यपाल के सलाहकार फारूक खान, पीएचई के पर्सनल सेक्रेटरी, ग्रामीण विकास विभाग की कमीशन सेक्रेटरी शीतल नंदा और डिवीजनल कमीशनर जम्मू संजीव वर्मा से मिला। इस दौरान शिष्टमंडल ने बारिश से हुए नुकसान का उचित मुआवजा देने, केसीसी पर लिए कर्ज तथा पंपसेटो का बिजली का किराया माफ करने की मांग की।

शिष्टमंडल सदस्यों ने ग्रामीण विकास विभाग के कमीशनर सेक्रेट्री से मढीन ब्लॉक में बीडीओ की नियुक्ति करने, ब्लॉक कार्यालय की इमारत का निर्माण करने, विकास कार्यों के लिए टायल, सीमेंट आदि सामग्री खरीदने की पंचायतों को अनुमति दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पंचायतों में कुछ विकास कार्य हुए हैं, लेकिन सरपंचों को दी गई डूंगल एक्टीवेट नहीं होने से पैसों का भुगतान रुका हुआ है। पंचायतों में फर्नीचर भी जल्द उपलब्ध करवाने की मांग की गई।

ग्रामीण विकास विभाग की कमीशन सेक्रेटरी शीतल नंदा ने कहा कि सरपंचों की सभी मांगे जायज है, इन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। डिविजनल कमीशनर संजीव वर्मा से उन्होंने बंकरों का निर्माण कार्य जल्द मुकम्मल करवाने तथा जिन लोगों के घरों में पर्याप्त जमीन नहीं है, उनके घरों में बंकर टाइम पक्के कमरे बनाने, बार्डर से सटे बीस गांवों की मुख्य सड़क के विस्तारीकरण का काम जल्द मुकम्मल करवाने की मांग की।

वहीं, डिवीजनल कमीशनर संजीव वर्मा ने कहा कि सीमांत गांवों में बंकरों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, अधिकारियों को काम जल्द मुकम्मल करवाने के आदेश दिए गए हैं। जिन लोगों के घरों में बंकर के लिए जमीन नहीं है, उनके बारे में भी विचार की जा रही है।

प्रतिनिधिमंडल में सरपंच भारत भूषण शर्मा, जग राम, कांत कुमार, पंच एसोसिएशन के प्रधान अशोक कुमार, योगेश सिंह, विट्टू वर्मा, मखनी बंदराल, राकेश चौधरी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी