ई-डेक शिक्षा प्रणाली से अभिभावकों को करवाया अवगत

आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावकों ने भाग लेकर शिक्षा की नई प्रणाली के प्रति जानकारी ली। स्कूल के अध्यापकों ने बताया कि उनके बच्चों को अब ई-डेक प्रणाली से शिक्षा दी जाने लगी है। इस प्रणाली के माध्यम से बच्चों को प्रयोग के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। इससे बच्चों को पता चलता है कि जिसके

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 01:33 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 01:33 AM (IST)
ई-डेक शिक्षा प्रणाली से अभिभावकों को करवाया अवगत
ई-डेक शिक्षा प्रणाली से अभिभावकों को करवाया अवगत

जागरण संवाददाता, कठुआ: डीएस हेरीटेज स्कालर्स स्कूल बरवाल में बुधवार शिक्षा की नई ई-डेक प्रणाली के प्रति बच्चों के अभिभावकों को जागरूक किया गया। स्कूल के प्रबधंक ईशर सिंह जसरोटिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावकों ने भाग लेकर शिक्षा की नई प्रणाली के प्रति जानकारी ली। स्कूल के अध्यापकों ने बताया कि उनके बच्चों को अब ई-डेक प्रणाली से शिक्षा दी जाने लगी है। इस प्रणाली के माध्यम से बच्चों को प्रयोग के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। इससे बच्चों को पता चलता है कि जिसके बारे में उन्हें अध्यापक शिक्षा दे रहे हैं,वास्तविक में वो यह चीज है और इसका किस तरह से प्रयोग करना है। बताया गया कि इस प्रणाली से कठिन से कठिन विषय को भी सरलता से समझा जा सकता है। इससे एक तो बच्चों को उस चीज को व्यवहारिक रूप से जानने का मौका मिलेगा,वहीं उन्हें ज्ञान हासिल करने में रुचि बढ़ेगी। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा से जुड़ी खेल प्रतियोगिताएं भी कराइ गई। कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक कक्षा को अलग-अलग विषय दिया गया था। हर विषय का प्रस्तुतिकरण करके बच्चों को समझाया गया कि इसका क्या प्रयोग है और किसके लिए व कैसे करना है के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधक द्वारा नई तकनीक से दी जाने वाली शिक्षा प्रणाली के लिए आभार जताया।

chat bot
आपका साथी