भूस्खलन जारी, पंचायत जानु के लोग सहमे

संवाद सहयोगी बसोहली पिछले दो दिनों से रात को हो रही तेज बारिश के चलते जानु पंचायत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:34 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:19 AM (IST)
भूस्खलन जारी, पंचायत जानु के लोग सहमे
भूस्खलन जारी, पंचायत जानु के लोग सहमे

संवाद सहयोगी, बसोहली: पिछले दो दिनों से रात को हो रही तेज बारिश के चलते जानु पंचायत के वार्ड नंबर 4 में काफी नुकसान हो रहा है। सोमवार रात जहां एक भैंस की मौत हो गई, वहीं रात भर भूस्खलन जारी रहा। इस के कारण लोग सो नहीं पाए और सुबह होने का इंतजार करते रहे।

मंगलवार को भी देर रात एक बार फिर तेज बारिश के कारण गांव के एक ओर भाग में भूस्खलन शुरू हो गया, जिससे खेतों में खड़ी मक्की की फसल को नुकसान पहुंचा, वहीं खेत भी भूस्खलन की चपेट में आने से जमीन बिल्कुल धंस गई। स्थानीय पंच खेमराज ने बताया कि गांव में कुदरत का प्रकोप जारी है, इससे गरीब लोगों के घरों एवं खेतों में नुकसान हो रहा है। इससे आने वाले समय में लोगों को इस जगह से पलायन करने को मजबूर होना पड़ सकता है। देर रात रहमत अली पुत्र शुकर दीन, चंदू राम, पुत्र नानकू, मिर चंद पुत्र फरुंगू के खेत भूस्खलन की चपेट में आ गए।

chat bot
आपका साथी