टूटे सूए की मरम्मत कराए जाने की मांग

टूटे सुए की मसम्मत कराए जाने की मांगटूटे सुए की मसम्मत कराए जाने की मांगटूटे सुए की मसम्मत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:48 PM (IST)
टूटे सूए की मरम्मत कराए जाने की मांग
टूटे सूए की मरम्मत कराए जाने की मांग

संवाद सहयोगी, हीरानगर : ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन करण कुमार की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल रावी तवी सिचाई विभाग के हीरानगर डिवीजन के एक्सईएन एसके गंडोत्रा से मिलकर हरिपुर पंचायत के होड़ के उपर पड़ते क्षेत्र में टूटे सुए की मरम्मत करवाए जाने की मांग की।

चेयरमैन ने बताया कि पिछले कई महीनों से टूटा हुआ है, जब भी उसमें नहर से पानी छोड़ा जाता है त पानी खेतों में बहने से फसलों को नुकसान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि पहले ही बारिश का पानी खेतों में बह रहा है, फसल कुछ स्थानों पर पानी में डूबी हुई है और पानी जमा रहने की वजह से गेहूं की बिजाई भी नहीं हो पा रही है। अगर टूटे हुए सूए की मरम्मत करवा कर नहर के पानी को नहीं रोका गया तो इस के नीचे पड़ते दर्जनों गांवों में फसल नहीं लग पाएगी। विभाग को जल्द से जल्द सूए की मरम्मत करवा कर किसानों की परेशानी को दूर करना चाहिए। वहीं सिचाई विभाग के एक्सईएन ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि अभी उनके पास फंड नहीं है, आने पर मरम्मत करवा सकते हैं।

प्रतिनिधिमंडल में अशोक सिंह, विजय कुमार, जगदीश राज, तरसेम लाल, सुरेश कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी