ठप पड़ी पेयजल आपूíत बहाल किए जाने की मांग

जगलोट गांव में पिछले दो महीने से ठप पड़ी पेयजल आपूíत को बहाल किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल विभाग के एक्सईएन सुरजीत सिंह से मिला और गांव में व्याप्त पेयजल समस्या का समाधान किए जाने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 10:34 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:22 AM (IST)
ठप पड़ी पेयजल आपूíत बहाल किए जाने की मांग
ठप पड़ी पेयजल आपूíत बहाल किए जाने की मांग

जागरण संवाददाता, कठुआ: जगलोट गांव में पिछले दो महीने से ठप पड़ी पेयजल आपूíत को बहाल किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल विभाग के एक्सईएन सुरजीत सिंह से मिला और गांव में व्याप्त पेयजल समस्या का समाधान किए जाने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल केशव सिंह, महात्मा सिंह, चरणजीत सिंह, जितेंद्र सिंह आदि का कहना है कि उनके गांव में पानी की सप्लाई करने वाले ट्यूबवेल का बूस्टर पिछले दो माह से खराब पड़ा है। ग्रामीणों द्वारा बार-बार गुहार लगाए जाने के बाद भी उसे अब तक नही बदला गया है। इसके कारण गांव के सैकड़ों घरों में पानी की आपूíत ठप पड़ी है। दो महीनों से पानी न मिलने से गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। आज एक्सईएन समक्ष जब उन्होंने अपनी समस्या को रखा तो उन्होंने कहा कि टयूबवेल की खराबी को ठीक कर दिया गया, लेकिन अभी भी गांव में पानी की सप्लाई न होने के सवाल पर उन्होंने टयूबवेल को चेक करवाने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा गांव में एक अन्य ट्यूबवेल का विभाग द्वारा उद्घाटन करवा दिया गया है, लेकिन ट्यूबवेल से लोगों को कभी भी पानी की सप्लाई नही मिली है। ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाए अन्यथा आने वाली गर्मी के मौसम में लोगों को पर्याप्त पानी न मिलने की अवस्था में उन्हें सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो जाना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी