कबड्डी में डिग्री कॉलेज कठुआ ने बसोहली को हराया

डिग्री कॉलेज के मैदान में चल रहे प्रथम अंतर कॉलेज खेल महोत्सव-2020 मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गया जिसमें मुख्य अतिथि निदेशक (उच्च शिक्षा) डॉ. यासीन अहमद शाह थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 10:35 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:22 AM (IST)
कबड्डी में डिग्री कॉलेज कठुआ ने बसोहली को हराया
कबड्डी में डिग्री कॉलेज कठुआ ने बसोहली को हराया

जागरण संवाददाता, कठुआ: डिग्री कॉलेज के मैदान में चल रहे प्रथम अंतर कॉलेज खेल महोत्सव-2020 मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गया, जिसमें मुख्य अतिथि निदेशक (उच्च शिक्षा) डॉ. यासीन अहमद शाह थे।

समारोह की शुरूआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद सरस्वती वंदना हुई। डॉ. यासीन अहमद शाह ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी उच्च शिक्षा विभाग कॉलेजों के छात्रों के लिए ऐसे अवसर प्रदान करेगा, ताकि उनमें छिपी प्रतिभा को उभारने का मौका मिले। इसका मकसद विद्याíथयों को पढ़ाई के अलावा मिलने वाले खाली समय में खेलकूद की ओर तरफ ले जाना है, ताकि वे नशे का शिकार न बनें और इसमें अपनी प्रतिभा को उभारने के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे। साथ ही खेल के दम पर सफलता के मुकाम तक पहुंच सकते हैं। इस खेल महोत्सव का यही मकसद है। इस बीच उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी बढ़ावा देने के लिए कॉलेज स्तर पर प्रयास को जारी रखने को कहा, ताकि सांस्कृति अदान प्रदान से विद्याíथयों का सर्वांगीण विकास हो सके।

इससे पहले कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो. आसा राम ने खेल महोत्सव के आयोजन के लिए उनके कॉलेज का चयन करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग का धन्यवाद किया। कॉलेज के फिजिकल डायरेक्टर बलविंदर सिंह ने पूरे स्पो‌र्ट्स प्रतियोगिता पर रिपोर्ट पेश की।

उधर, खेल महोत्सव के दौरान लड़कों के कबड्डी में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कठुआ ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बसोहली को 28 अंकों के अंतर से हराया। लड़कियों की खो-खो में गवर्नमेंट महिला डिग्री कॉलेज कठुआ ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बसोहली को चार अंकों से हराया, जबकि लड़कों के खो खो में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कठुआ ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज हीरानगर को हराया। लड़कों में टग ऑफ वॉर में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बिलवार ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कठुआ को 2-0 और लड़कियों के वर्ग में गवर्नमेंट महिला डिग्री कॉलेज कठुआ ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कठुआ को हराया।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुमनेश जसरोटिया ने किया। इस मौके पर फिजकल डायरेक्टर डॉ.बलविदर सिह, रोशन शर्मा, संदीप शर्मा, प्रदीप सलाथिया, विक्रम जम्वाल, डॉ.जोगविदर सिंह सूदन, रवि कुमार, शेखर रैना, प्रो. वाईपी कुंडल, डा. मोहन सिंह पठानिया, डॉ. पी के राव, डॉ.मूíत, डॉ. राम कृष्ण, डॉ. नेत्र सिंह, डॉ.जनक सिंह, प्रो. केसी बडगाल, प्रो. विजय शर्मा, प्रो. सरूप चंद्र, डॉ.टी.आर. शर्मा, प्रो.अनिरुद्ध शर्मा, रिटायर्ड एसएसपी सरदार खान, प्रो.अनिरुद्ध शर्मा, प्रो.शुभ कुमार, प्रो.राकेश जसरोटिया, प्रो.संदीप चौधरी, डॉ.केहर सिंह और डॉ.राकेश जसरोटिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी