फिंतर में जमीनी विवाद में चली लाठियां, एसिड अटैक भी

संवाद सहयोगी बिलावर फिंतर में दो सगे भाइयों के बीच जमीनी विवाद इस कद्र बढ़ गया कि एक भाई ने द

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 01:11 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 01:11 AM (IST)
फिंतर में जमीनी विवाद में चली लाठियां, एसिड अटैक भी
फिंतर में जमीनी विवाद में चली लाठियां, एसिड अटैक भी

संवाद सहयोगी, बिलावर: फिंतर में दो सगे भाइयों के बीच जमीनी विवाद इस कद्र बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे भाई पर एसिड फेंक दिया। इसके कारण एसिड से दो लोग बुरी तरह से झुलस गया, जिसे बिलावर उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू रेफर कर दिया गया।

दरअसल, फिंतर में ओंकार चंद पुत्र गोविंद राम की ओर से मकान का काम करवाया जा रहा था, जिसे रुकवाने उसका 57 वर्षीय भाई श्यामलाल पुत्र गोविंद राम व श्यामलाल का पुत्र मोहित गौड़ परिवार की महिलाओं के साथ लाठिया लेकर पहुंच गया। इस दौरान मकान के चल रहे काम को बंद करवाने को लेकर झड़प शुरू हो गई। जमीनी विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि झगड़े में दोनों ओर से गाली गलौज व लाठिया चलनी शुरू होगी। इतने में ओंकार चंद ने कहीं से एसिड लाकर श्यामलाल और मोहित के ऊपर फेंक दिया, जिसकी चपेट में आने से श्यामलाल और मोहित बुरी तरह झुलस गए, जबकि ओंकार चंद और उसके बेटे विपुल शर्मा को भी गंभीर चोटें आई। चारों लोगों को उपचार के लिए बिलावर उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहा ने डॉक्टरों ने विपुल शर्मा और ओंकार चंद को गंभीर चोटें आने के कारण राजकीय मेडिकल कॉलेज कठुआ रेफर कर दिया, जबकि एसिड से झुलसे पीड़ित श्यामलाल और उसके पुत्र मोहित को राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू रेफर किया गया। थाना प्रभारी बिलावर सुनील शर्मा ने बताया कि पुलिस ने एसिड अटैक मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी