पार्षदों ने चार माह के दौरान हुए कार्यो पर उठाए सवाल

नप प्रधान नरेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुल 20 में से 17 पार्षद मौजूद रहे। जिसमें वार्ड 7 के पार्षद सुरेंद्र सिंह ने उनके वार्ड में एक गली का निर्माण उन्हें विश्वास में लिए बिना ही कराने पर कार्यप्रणाली की निदा की। वहां पर गली के साथ लगती नाली का निकास बंद होने पर पूरी गली को उखाउ़ कर वहां

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 07:39 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:33 AM (IST)
पार्षदों ने चार माह के दौरान हुए कार्यो पर उठाए सवाल
पार्षदों ने चार माह के दौरान हुए कार्यो पर उठाए सवाल

जागरण संवाददाता, कठुआ: नगर परिषद की वीरवार को आयोजित बैठक में बीते चार महीनों के दौरान हुए कुछ विकास कार्यो पर पार्षदों ने सवाल उठाए। साथ ही स्थानीय वार्ड के पार्षद को बिना विश्वास में लिए काम करवाने पर नगर परिषद की कार्यप्रणाली को कोसा।

नप प्रधान नरेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुल 20 में से 17 पार्षद मौजूद रहे, जिसमें वार्ड 7 के पार्षद सुरेंद्र सिंह ने अपने वार्ड में एक गली का निर्माण उन्हें बिना विश्वास में लिए करवाने जाने पर नप की कार्यप्रणाली की निदा की। उन्होंने कहा कि गली के साथ लगती नाली का निकास बंद होने पर पूरी गली को उखाड़ कर वहां नई गली के निर्माण के लिए उन्हें विश्वास में लिए बिना ही टेंडर कर काम शुरू करा दिया।

इसी पार्षदों ने वार्ड 4 में नाले का निर्माण नगर परिषद द्वारा कराए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उक्त नाले का निर्माण पीडब्ल्यूडी को कराना चाहिए था, लेकिन वहां पर नगर परिषद 14वें वित्त के तहत पैसे खर्च कर रही है जो कि गलत है। उक्त नाले का निर्माण पीडब्ल्यूडी को ही कराना चाहिए।

बैठक में नगर परिषद द्वारा बीते चार महीनें में कराए गए कार्यो पर उपस्थित पार्षदों ने कई सवाल उठाए। बैठक में तीन पार्षदों अशोक शर्मा, वंदना अंडोत्रा एवं बलजीत सिंह बल्ली को छोड़ कर सभी 17 पार्षद मौजूद रहे। बाक्स---

सभी वार्ड, गलियों एवं घरों की मार्किंग की जाए: संजीव वैद्य

वार्ड 3 के पार्षद संजीव वैद्य ने पुलिस लाइन रोड के किनारे लगी स्ट्रीट लाइट बंद होने का मुद्दा उठाया और वहां पर वन विभाग की नर्सरी के अतिक्रमण को हटाने की मांग की, ताकि वहां पर उनके लाइनमैन जाकर आसानी से स्ट्रीट लाइटें मरम्मत कर सके। अब तो पौधे भी उग चुके हैं। इसके चलते नर्सरी के लिए की गई तारबंदी को हटा दिया जाए। इसे रोड पर बनी फुटपाथ भी खुली होगी, राहगीर को चलने में सुविधा भी होगी। इसके साथ ही उन्होंने वन विभाग को अपने पार्क में लाइटों का प्रबंध करने की मांग की। लाइटें न होने से पार्क में रात को अंधेरा छाया रहता है। शहर में बेसहारा पशुओं को सड़कों से हटाने की फिर मुहिम शुरू करने की मांग संजीव वैद्य ने उठाई। साथ ही शहर में सभी वार्डों, गलियों एवं घरों की मार्किंग की जाएं, ताकि शहर में आने वाले बाहरी किसी भी व्यक्ति को गली व घर ढूंढ़ने की दिक्कत न हो। बाक्स----

पार्षद भुपेंद्र को सौंपी पशुओं को पकड़ने की जिम्मेवारी

नप प्रधान नरेश शर्मा ने शहर में बेसहारा पशुओं को फिर सड़कों से हटाने की मुहिम शुरू करने की घोषणा कर दी है। इस मुहिम की जिम्मेदारी वार्ड 14 के पार्षद भुपेंद्र राज को सौंपी गई है। इससे पहले भी गत मई माह में जब शहर की सड़कों से 300 के करीब पशु काबू किए गए थे तब भी भुपेंद्र राज को ही मुख्य जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

chat bot
आपका साथी