18 ब्लाक के 73 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज

ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव होने जा रहे हैं। निष्पक्षस्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। तैयारियों के चलते बुधवार जिला मुख्यालय से सभी 19 मतदान केंद्रों के लिए जिला चुनाव अधिकारी डीसी ओपी भगत की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 06:32 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 01:40 AM (IST)
18 ब्लाक के 73 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज
18 ब्लाक के 73 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज

जागरण संवाददाता, कठुआ: जिले में पहली बार ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के हो रहे चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए बुधवार को जिला मुख्यालय से सभी 19 मतदान केंद्रों के लिए जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी ओपी भगत की देखरेख में मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया।

कड़ी सुरक्षा के बीच डिग्री कॉलेज के मैदान से चुनाव कर्मियों को मतपेटियों सहित मतदान केंद्रों पर चुनाव कराने के लिए भेजा गया। चुनाव के लिए 19 रिटर्निंग, 19 पोलिग आफिसर्स तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 76 अन्य कर्मी तैनात किए गए हैं। जिले की 257 पंचायतों के पंच अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी मतदान केंद्र सरकारी ब्लॉक कार्यालय में बनाए गए हैं, जहां पर पंचायत प्रतिनिधि, जिसमें सरपंच एवं पंच अपने मतदान का प्रयोग कर ब्लॉक चेयरमैन चुनेंगे। चुनाव में 2184 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 701 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान सुबह 9 बजे से शुरू होकर 1 बजे तक चलेगा। किसी भी मतदान केंद्र में 300 से ज्यादा मतदाता नहीं है। मतदान संपन्न होने के तीन बजे के बाद मतदान केंद्रों में ही मतगणना होगी।

जिले के ब्लॉक मांडली में पहले से ही निर्विरोध चेयरमैन चुना जा चुका है। इसके कारण अब 18 ब्लॉक में वोट डालें जाएंगे। चुनाव में कुल 19 ब्लॉकों से 73 उम्मीदवार भाग्य अजमा रहे हैं, जिनकी किस्मत का फैसला वीरवार को ही हो जाएगा। सबसे ज्यादा उम्मीदवार बरनोटी एवं लोहाई मल्हार ब्लॉक में हैं, जहां पर 7-7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

बहरहाल, राजनीतिक आधार पर हो रहे चुनाव में कांग्रेस, नेकां और पीडीपी जैसी ने चुनाव का बहिष्कार किया है। इसके चलते भाजपा का ही मुख्य मुकाबला निर्दलीय या कुछ ब्लॉकों में अपने ही नाराज उम्मीदवारों से है। कुछ ब्लॉकों में आजाद उम्मीदवार भी भाजपा उम्मीदवारों को टक्कर दे रहे हैं। जिले के बरनोटी, हीरानगर, घगवाल, मढ़ीन, गुज्जरू नगरोटा एवं कठुआ ब्लाक पर सभी की नजरें टिकी हुई है, जहां पर आजाद उम्मीदवार भी टक्कर में हैं। बरनोटी एवं कठुआ में केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं भाजपा जम्मू कश्मीर अध्यक्ष रवींद्र रैना चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। बाक्स---

इन ब्लॉकों में होंगे चुनाव

जिले के कठुआ, हीरानगर, बसोहली,

बिलावर, बनी, मढ़ीन, बरनोटी, नगरी,

किड़ियां गंडयाल, डुग्गन, डिगा अंब,

डुग्गैन, भूंड, लोहाई मल्हार, बग्गन, महानपुर, धार महानपुर, गुज्जय नगरोटा ब्लाक के चेयरमैन पद के चुनाव होंगे।

chat bot
आपका साथी