नगर परिषद के प्रधान नरेश शर्मा को प्रदेश के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कोरोना योद्धा के रूप में किया सम्मानित

जागरण संवाददाता कठुआ कठुआ नगर परिषद के प्रधान नरेश शर्मा को प्रदेश के उप राज्यपाल मनोज सिन्ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:22 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 12:22 AM (IST)
नगर परिषद के प्रधान नरेश शर्मा को प्रदेश के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कोरोना योद्धा के रूप में किया सम्मानित
नगर परिषद के प्रधान नरेश शर्मा को प्रदेश के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कोरोना योद्धा के रूप में किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, कठुआ: कठुआ नगर परिषद के प्रधान नरेश शर्मा को प्रदेश के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार आयोजित एक समारोह में कोरोना महामारी के दौरान बेहतर काम करने पर कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया। उप राज्यपाल ने उनकी बेहतर कार्यप्रणाली पर उन्हें प्रंशिस्त भी भेंट किया। पूरे जम्मू प्रात में किसी स्थानीय निकाय में नरेश शर्मा एक मात्र अध्यक्ष रहे है,जिन्हें उपरोक्त सम्मान मिला है। समारोह में उपराज्यपाल के अलावा प्रदेश के मुख्य सचिव, सलाहकार के के शर्मा सहित कई उच्च अधिकारी मौजूद थे। कोरोना संकट के शुरूआत में ही नरेश शमा ने शहर में सैनिटाइजिंग करने के अलावा जगह-जगह शहर में स्टाल लगाकर मास्क एवं सैनिटाइजर बाटने का काम शुरू कर दिया था। यहीं कारण है कि कठुआ जिला में कोरोना का प्रकोप उस तरह से नहीं फैल सका, जिस तरह से जिला के अन्य क्षेत्रों में है। लगातार इस दायित्व को निभाने वाले नरेश शर्मा ने इस कार्य को सिर्फ अपने शहर की हद में जारी न रखते हुए जिला के अन्य गावों में भी जाकर सैनिटाइजिंग की। साबसे अहम बात ये रही वो खुद भी अपने हाथों से गलियों में सैनिटाइजिंग करते रहे। पूरे जिला में सबसे पहले उन्होंने सैनिटाइजिंग करने वाली मशीन जुगाड़ करके बनाई। जिसकी सेवाएं कठुआ शहर के अलावा गावों में भी दी गई। कोरोना में जारी इस तरह की गतिविधि को देखते हुए अन्य क्षेत्रों में दूसरी निकायों के लोग सक्रिय हुए। गत मार्च से जारी इस कार्य के दौरान जिस भी गाव में कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन ने उसे हॉट स्पॉट बनाया, वहा उसी दिन नरेश शर्मा ने सैनिटाइजिंग करने वाली मशीन भेज कर संक्रमित के घर, गली और आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज कराया। इसके अलावा जब लखनपुर से बड़ी संख्या में मार्च के बाद इंटर स्टेट गतिविधि में वाहन प्रवेश करते थे तब भी वहा जाकर वाहनों को भी सैनिटाइज किया गया। कोरोना महामारी के दौरान उनकी बेहतर कार्यप्रणाली की रिपोर्ट दिल्ली तक भी पहुंची है।

chat bot
आपका साथी