भूस्खलन की चपेट में आया एक मकान

संवाद सहयोगी बसोहली गांव घगरोड़ में भूस्खलन की चपेट में एक मकान आ गया जिससे मकान क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 07:38 PM (IST)
भूस्खलन की चपेट में आया एक मकान
भूस्खलन की चपेट में आया एक मकान

संवाद सहयोगी, बसोहली: गांव घगरोड़ में भूस्खलन की चपेट में एक मकान आ गया, जिससे मकान को काफी नुकसान पहुंचा है।

बीती रात शुरू हुए भूस्खलन की चपेट में गौरी शंकर पुत्र हेम चंद निवासी वार्ड नंबर 3 का मकान आ गया। मकान को हुए नुकसान का आंकलन करने के लिये एडीसी बसोहली ने टीम भेजा है। उधर, गांव झेंखर में बीतों दिनों बरसात में हुए भूस्खलन के कारण चार मकानों को नुकसान पहुंचा था, जिसे तहसीलदार अमन आनंद की अगुवाई में टेंट, बर्तन, 50 किलोग्राम राशन, प्रत्येक परिवार को रेडक्रास की ओर से 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की गई। बरसात से प्रभावित परिवारों की पहचान रमेलू, पूट्टू राम, नंद लाल एवं रमेश का नाम शामिल है। ज्ञात रहे कि उप मंडल प्रशासन द्वारा इस बाबत एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसमें आपात स्थिति में लोग सहायता के लिये 01921251219 पर काल कर कभी भी 24 घंटे सरकार की ओर से सहायता ले सकते हैं एवं प्रशासन को सूचित कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी